किया सॉनेट को भारत में अगस्त में किया जाएगा लॉन्च, उससे पहले जाने फीचर्स इंजन की जानकारी

किया सॉनेट को ऑटो एक्सपो 2020 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन को लाने वाली है, जिसे टेस्टिंग करते भी देखा जा चुका है।

किया सॉनेट लॉन्च अगस्त 2020 फीचर्स इंजन जानकारी

अब इंडियनऑटोब्लॉगके एक खबर के मुताबिक, किया सॉनेट को देश में अगस्त 2020 को लॉन्च किया जाना है। भारत विश्व भर में पहली बाजार होगी जहां पर सॉनेट को लॉन्च किया जाना है।

किया सॉनेट लॉन्च अगस्त 2020 फीचर्स इंजन जानकारी

किया सॉनेट कंपनी की एक भारत आधारित मॉडल है, जिस वजह से इसकी बिक्री सबसे पहले यहां शुरू की जायेगी। कंपनी सॉनेट के माध्यम से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतरने वाली है।

किया सॉनेट लॉन्च अगस्त 2020 फीचर्स इंजन जानकारी

किया सॉनेट के लॉन्च के महीने में ही किया सेल्टोस बाजार में अपने एक साल पूरे कर लेगी। शायद इस वजह से भी किया सॉनेट को भारत में इस महीने में लॉन्च करने की योजना में है।

किया सॉनेट लॉन्च अगस्त 2020 फीचर्स इंजन जानकारी

किया मोटर्स ने सॉनेट को हुंडई वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है। इसके प्रोडक्शन वर्जन का डिजाइन अधिकतर कांसेप्ट मॉडल जैसे ही रखी जानी है, वहीं इंजन, वेन्यू जैसा ही रखा जाएगा।

किया सॉनेट लॉन्च अगस्त 2020 फीचर्स इंजन जानकारी

किया की इस एसयूवी कांसेप्ट में सामने हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल लगाया गया है, इसके दोनों किनारों पर हेडलैंप लगाया गया है तथा बोनट पर क्रीज दिए गए है, जो इसे सामने से स्पोर्टी लुक देता है। साथ ही आकर्षक अलॉय व्हील लगाए गए है।

किया सॉनेट लॉन्च अगस्त 2020 फीचर्स इंजन जानकारी

इसके साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बॉस साउंड सिस्टम सहित कई प्रीमियम फीचर्स व उपकरण दिए जाएंगे। साथ ही सिल्वर ग्रैब रेल, पीछे में एसी वेंट्स, कनेक्टेड तकनीक दी जायेगी।

किया सॉनेट लॉन्च अगस्त 2020 फीचर्स इंजन जानकारी

किया सॉनेट को 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet to be launched in India in August. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 13, 2020, 14:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X