Kia Sonet HTK+ Arrives At Dealer Yard: किया सॉनेट एचटीके+ मिड वैरिएंट पहुँची डीलर यार्ड, देखें

किया सॉनेट 18 सिंतबर के लॉन्च से पहले डीलर यार्ड पर पहुंचनी शुरू हो गयी है, यह टेस्ट ड्राइव मॉडल नहीं बल्कि असली मॉडल है जिसे ग्राहकों को डिलीवर किया जाएगा। सॉनेट के टेस्ट ड्राइव तो पहले ही शुरू किये जा चुके हैं।

Kia Sonet HTK+ Arrives A Dealer Yard: किया सॉनेट एचटीके+ मिड वैरिएंट पहुँची डीलर यार्ड, देखें वीडियो

किया सॉनेट की अधिकतर जानकारी सामने आ गयी है लेकिन इसकी कीमत व मिड व लोवर वैरिएंट का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने वैसे तो सभी वैरिएंट की जानकारी दे दी है लेकिन इन्हें दिखाया नहीं गया है लेकिन अब इसके मिड वैरिएंट की जानकारी आ गयी है।

Kia Sonet HTK+ Arrives A Dealer Yard: किया सॉनेट एचटीके+ मिड वैरिएंट पहुँची डीलर यार्ड, देखें वीडियो

किया सॉनेट एचटीके+ मिड वैरिएंट की खूब चर्चा हो रही है जिसे ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ तो लाया ही जाएगा, इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धी रखी जायेगी। इसमें सभी इंजन व फीचर्स का विकल्प दिया जाने वाला है जिस वजह से यह चर्चा में हैं।

MOST READ: सनी लियोन ने खरीदी नई मासेराती कार, फीचर्स का नहीं है कोई जवाबMOST READ: सनी लियोन ने खरीदी नई मासेराती कार, फीचर्स का नहीं है कोई जवाब

Kia Sonet HTK+ Arrives A Dealer Yard: किया सॉनेट एचटीके+ मिड वैरिएंट पहुँची डीलर यार्ड, देखें वीडियो

किया सॉनेट एचटीके+ के फीचर्स की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में प्रोजेक्टर फोग लैंप, हैलोजन हेडलैंप, फोलो मी होम फीचर के साथ, फ्रंट व रियर स्किड प्लेट, फ्लोटिंग रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम के साथ एलईडी इंडिकेटर, क्रोम रेडिएटर ग्रिल, 16 इंच मेटैलिक सिल्वर व्हील्स दिए गये हैं।

Kia Sonet HTK+ Arrives A Dealer Yard: किया सॉनेट एचटीके+ मिड वैरिएंट पहुँची डीलर यार्ड, देखें वीडियो

इंटीरियर में वाइट स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदर, स्टीयरिंग व्हील व गियर नौब के लिए लेदर कवर, ड्राइवर सीट हाईट एडजस्ट, कीलेस एंट्री, पॉवर विंडो, ऑटोमेटिक एसी, रियर डिफोगर, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ, वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइविंग रियर व्यू मिरर आदि दिया गया है।

MOST READ: सुपरस्टार ममूटी की '369' कार कलेक्शन की खूब हो रही चर्चा, जानेंMOST READ: सुपरस्टार ममूटी की '369' कार कलेक्शन की खूब हो रही चर्चा, जानें

Kia Sonet HTK+ Arrives A Dealer Yard: किया सॉनेट एचटीके+ मिड वैरिएंट पहुँची डीलर यार्ड, देखें वीडियो

किया सॉनेट एचटीके+ में सुरक्षा के लिए सामने दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल अदि दिया गया है। इन सब चीजों के साथ माना जा सकता है कि यह सॉनेट की सबसे अधिक बिकने वाली वैरिएंट हो सकती है।

Kia Sonet HTK+ Arrives A Dealer Yard: किया सॉनेट एचटीके+ मिड वैरिएंट पहुँची डीलर यार्ड, देखें वीडियो

किया सॉनेट एचटीके+ वैरिएंट में सभी उपलब्ध इंजन व गियरबॉक्स विकल्प को दिया जाएगा। जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। किया सॉनेट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हमारा अनुमान है कि इसे 7 - 12 लाख रुपये की कीमत पर लाया जाएगा।

MOST READ: सरकारी डॉक्टर नौकरी छोड़ बना ऑटो ड्राइवर, बताई यह वजहMOST READ: सरकारी डॉक्टर नौकरी छोड़ बना ऑटो ड्राइवर, बताई यह वजह

किया सॉनेट की पूरी जानकारी हम दे चुके हैं जिसमें इसकी ड्राइविंग अनुभव, डिजाईन, फीचर्स आदि शामिल है। अब जल्द से जल्द इसकी बिक्री व डिलीवरी शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है।

Image Courtesy: TUSHAR DHINGRA/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet HTK+ Arrives At Dealer Yard. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 15, 2020, 9:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X