Kia Sonet GT Line & Tech Line Difference: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानें

कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सॉनेट का खुलासा किया है। जिस दौरान यह जानकारी भी सामने आई है कि किया सॉनेट को किया सेल्टॉस की तरह ही दो ट्रिम लेवल जीटी लाइन और टेक लाइन में पेश किया जाएगा।

Kia Sonet GT Line & Tech Line Difference: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानें

आपको बता दें कि जीटी लाइन इस कार का स्पोर्टी वर्जन है और इस वैरिएंट को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इस कार के टेक लाइन ट्रिम को दो इंजन विकल्प 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

Kia Sonet GT Line & Tech Line Difference: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानें

माना जा रहा है कि किया जीटी ट्रिम को टॉप-स्पेक विकल्प के साथ और टर्बो पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। हालांकि इन दोनों ही ट्रिम के वैरिएंट वाइस फीचर्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि जीटी लाइन, टेक लाइन से कैसे अलग है।

Kia Sonet GT Line & Tech Line Difference: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानें

एक्सटीरियर

पहली नजर में ही जीटी लाइन के एक्सटीरियर में आपको फर्क नजर आएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि इस ट्रिम में कंपनी ने कई जगहों पर रेड कलर एक्सेंट का इस्तेमाल किया है। इसके ग्रिल पर रेड एक्सेंट और जीटी की बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा फ्रंट स्किड प्लेट के ऊपर भी रेड स्ट्रिप दी गई है।

Kia Sonet GT Line & Tech Line Difference: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानें

टेक लाइन ट्रिम में एयर डैम की जगह पर सिल्वर क्लैडिंग दी गई है और इसकी टाइगर नोज ग्रिल भी प्लेन ब्लैक में है। इन दोनों में एक जैसे एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, हालांकि जीटी लाइन में व्हील हब के लिए रेड सराउंड व रेड ब्रेक कैपिलर्स दिए गए हैं। जीटी लाइन के पिछले हिस्से में भी जीटी की रेड बैजिंग और एग्जॉस्ट के ऊपर रेड एक्सेंट दिया गया है।

Kia Sonet GT Line & Tech Line Difference: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानें

इंटीरियर

इंटीरियर में भी इन दोनों ही ट्रिम के बीच अंतर देखने से ही पता चल जाता है। जहां टेक लाइन ट्रिम में कंपनी ने ब्लैक और बेज डुअल-टोन केबिन दिया, वहीं जीटी लाइन ऑल-ब्लैक इंटिरियर देखने को मिलता है। हालांकि जीटी लाइन के डोर आर्मरेस्ट, सीट अपहोस्ट्री, ट्रांसमिशन कवर और स्टीयरिंग व्हील पर रेड स्टिचिंग देखने को मिलती है।

Kia Sonet GT Line & Tech Line Difference: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानें

जहां टेक लाइन के एसी वेंट्स के चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है, वहीं जीटी लाइन में वही एसी वेंट्स दिए गए हैं, लेकिन इनमें डार्क फिनिश दी गई है। इसके साथ ही जीटी लाइन में किया मोटर्स ने मैटेलिक फिनिश में स्पोर्टी पैडल दिए हैं। इसके अलावा अपहोस्ट्री पर भी जीटी की बैजिंग दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet GT Line And Tech Line Trim Difference Exterior, Interior, Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 12, 2020, 17:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X