Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट एसयूवी को लॉन्च से पहले किया गया पेश, यहां जानें सभी जानकारी

किया मोटर्स (KIA MOTORS) ने अपनी नई सॉनेट (SONET) एसयूवी को भारत में ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया है। किया सॉनेट कंपनी की दूसरी 'मेड इन इंडिया' वाहन तथा देश में पहली सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

किया सॉनेट कांसेप्ट को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। उसके बाद से ही यह कॉम्पैक्ट एसयूवी लगातार चर्चा में बनी हुई थी, जिसका खुलासा किये जाने का बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा था। किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू पर आधारित है, इसे उसी आर्किटेक्चर व प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

किया सॉनेट ने इंजन भी हुंडई वेन्यू से लिया है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन व 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। तीनों ही इंजन बीएस6 मानक का पालान करते हैं तथा समान पॉवर व टार्क प्रदान करते हैं।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

वहीं वेन्यू की तरह ही किया सॉनेट में गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स तथा 1.5 डीजल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। डीजल इंजन में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

किया सॉनेट 1.0 लीटर में दो गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। इसमें 7 स्पीड डुअल-क्लच (डीसीटी) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स तथा नया 6 स्पीड इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) शामिल है। इससे ग्राहकों को कुल चार गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

किया सॉनेट के डिजाईन की बात करें तो इसे स्पोर्टी, बोल्ड व अग्रेसिव डिजाईन दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल व टर्न इंडिकेटर, एलईडी प्रोजेक्टर फोग लैंप व हार्टबीट एलईडी टेल लैंप दिया गया है। टेल लाइट एक रिफ्लेटर स्ट्रिप के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए है जो इसे पीछे प्रीमियम लुक देता है।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

अन्य डिजाईन एलिमेंट की बात करें तो सॉनेट में डुअल मफलर डिजाईन, सामने व पीछे बम्पर पर स्किड प्लेट व जीटी-लाइन पर डिफ्यूजर फिन दिए गये हैं। इस एसयूवी में स्टाइलिश डुअल टोन 16 इंच के अलॉय व्हील लगाये गये हैं, जिसे चौकोर व्हील आर्क में रखा गया है।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

किया सॉनेट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4.25 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व यूवो कनेक्टेड तकनीक के साथ दिया गया है। इसमें सामने वेंटीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, कई कंट्रोल बटन के साथ, पीछे एसी वेंट्स, एयर प्योरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कई फीचर्स दिए गये हैं।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

सुरक्षा के लिहाज से किया सॉनेट में 6 एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा आदि दिया गया है।

Kia Sonet World Premiere: किया सॉनेट को किया गया पेश, सिंतबर में होगी लॉन्च

आने वाले हफ्तों में किया सॉनेट की बिक्री शुरू होने वाली है। इसे दो ट्रिम जीटी-लाइन व टेक-लाइन के विकल्प में लाया जाएगा। भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसे मॉडल को टक्कर देने वाली है।

किया सॉनेट की कीमत की घोषणा लॉन्च के से की जायेगी लेकिन हमारा अनुमान है कि इसकी कीमत 8 लाख से 12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच रखी जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet SUV Unveiled Globally Ahead Of India Launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X