Kia Sonet Gets Over 10,000 Bookings: किया सॉनेट की बुकिंग 10,000 पार, इस वैरिएंट की मांग ज्यादा

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कंपनी की किया सेल्टॉस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ने पूरे भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर अपनी एक मजबूत छाप छोड़ी है। इसके बाद कंपनी की किया कार्निवल ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

Kia Sonet Gets Over 10,000 Bookings: किया सॉनेट की बुकिंग 10,000 पार, इस वैरिएंट की मांग ज्यादा

इस लग्जरी मिनीवैन को भी अपने सेगमेंट में काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। अब इसके बाद कंपनी अपनी सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सॉनेट को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। किया मोटर्स ने इस कार की लॉन्च के पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

Kia Sonet Gets Over 10,000 Bookings: किया सॉनेट की बुकिंग 10,000 पार, इस वैरिएंट की मांग ज्यादा

आपको बता दें कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इस कार की 6,523 यूनिट बुक की जा चुकी थीं। लेकिन अब कुछ आंतरिक सूत्रों की माने तो इस कार की बुकिंग 10 हजार यूनिट के पार हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इस कार के तीन वैरिएंट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Kia Sonet Gets Over 10,000 Bookings: किया सॉनेट की बुकिंग 10,000 पार, इस वैरिएंट की मांग ज्यादा

इन वैरिएंट्स में डीजल ऑटोमेटिक बेस (एचटीके+), डीजल ऑटोमेटिक टॉप (जीटीएक्स+) और पेट्रोल टर्बो जीटी लाइन (जीटीएक्स+) शामिल हैं। इतनी भारी बुकिंग के चलते किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट में 3 शिफ्ट में उत्पादन शुरू कर दिया गया है।

Kia Sonet Gets Over 10,000 Bookings: किया सॉनेट की बुकिंग 10,000 पार, इस वैरिएंट की मांग ज्यादा

जानकारी के अनुसार किया मोटर्स साल में करीब 50,000 यूनिट किया सॉनेट को एक्सपोर्ट करने की योजना बना रही है। जी हां, किया मोटर्स अपनी किया सॉनेट को भारत से ही कई अन्य देशों में निर्यात करेगी। सॉनेट और सेल्टॉस के निर्यात के चलते आने वाले कुछ माह में किया नंबर-1 निर्यातक हो सकती है।

Kia Sonet Gets Over 10,000 Bookings: किया सॉनेट की बुकिंग 10,000 पार, इस वैरिएंट की मांग ज्यादा

किया सॉनेट को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया जाएगा। इसमें 1.2-ली. पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 बीएचपी पॉवर व 113 एनएम टार्क देता है। इसके साथ 1.0-ली. टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120 बीएचपी पॉवर व 172 एनएम टार्क देता है। वहीं इसके डीजल इंजन को दो ट्यून स्टेट में पेश किया जाएगा। पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन 100 बीएचपी पॉवर व 240 एनएम टार्क व दूसरा 115 बीएचपी पॉवर व 250 एनएम टार्क देता है।

Kia Sonet Gets Over 10,000 Bookings: किया सॉनेट की बुकिंग 10,000 पार, इस वैरिएंट की मांग ज्यादा

किया सॉनेट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4.25 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व यूवो कनेक्टेड तकनीक के साथ दिया गया है। इसमें 57 यूवो कनेक्ट फीचर्स दिए गये हैं। इसमें सामने वेंटीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, कई कंट्रोल बटन के साथ, पीछे एसी वेंट्स, एयर प्योरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कई फीचर्स दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet Booking Crossed 10,000 Units Diesel Variant On High Demand Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X