Kia Seltos Bright Yellow Wrapped: किया सेल्टॉस को येलो कलर में किया रैप, लग रही शानदार

कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने अपनी एसयूवी किया सेल्टॉस को साल 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस कार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। कंपनी ने अपनी पहली ही कार से बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Kia Seltos Bright Yellow Wrapped: किया सेल्टॉस को येलो कलर में किया रैप, लग रही शानदार

इस कार को कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिंग के साथ पेश किया है। अभी शायद ही किसी मॉडिफाइड किया सेल्टॉस की तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन आज हम यहां आपको किया सेल्टॉस के मैट येलो रैप्ड कलर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Kia Seltos Bright Yellow Wrapped: किया सेल्टॉस को येलो कलर में किया रैप, लग रही शानदार

इस किया सेल्टॉस जीटीएक्स डीजल ऑटोमेटिक के मालिक ने अपनी कार को 3एम येलो मैट रैप कराया है, जिसके चलते इस कार पूरा लुक ही बदल गया है। इस कार कार का लुक उन सभी किया सेल्टॉस से बिल्कुल अलग हो गया है, जिन्हें सड़क पर देखा जा सकता है।

Kia Seltos Bright Yellow Wrapped: किया सेल्टॉस को येलो कलर में किया रैप, लग रही शानदार

इस कार की पूरी बॉडी को एक ही कलर से रैप किया गया है, जबकि किया मोटर्स सेल्टॉस के लिए डुअल टोन स्कीम का भी विकल्प देती है। इस कार को येलो रैप कराने में कितना खर्च आया है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

Kia Seltos Bright Yellow Wrapped: किया सेल्टॉस को येलो कलर में किया रैप, लग रही शानदार

किया सेल्टॉस जीटी वैरिएंट में ब्लैक ग्रिल और रेड एक्सेंट पहले से ही कंपनी की ओर से आते हैं, जिसकी वजह से इस कार का लुक पहले और भी बेहतर दिखाई दे रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में कार कार रंग बदलना गैरकानूनी है, लेकिन मूल रंग रखते हुए उसके ऊपर रैपिंग की अनुमति है।

Kia Seltos Bright Yellow Wrapped: किया सेल्टॉस को येलो कलर में किया रैप, लग रही शानदार

किया सेल्टॉस भारत तीन इंजन विकल्पों के साथ बेची जा रही है। कंपनी इस कार को 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बेच रही है। जहां इसके पेट्रोल वैरिएंट के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ मैन्युअल व टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है।

Kia Seltos Bright Yellow Wrapped: किया सेल्टॉस को येलो कलर में किया रैप, लग रही शानदार

वहीं टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वैरिएंट में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। किया मोटर्स वर्तमान में भारतीय बाजार में सेल्टॉस और कार्निवल एमपीवी की बिक्री कर रही है और दोनों ही वाहन को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी इसी साल एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को लॉन्च करने जा रही है।

Image Courtesy: kiaseltoslovers_official

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Wrapped In Yellow Color Wrap Looking Stunning Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X