Kia Seltos Variant-Wise Feature Update: किया सेल्टोस के वैरिएंट में मिलेंगे नए फीचर्स, जाने

किया मोटर्स (KIA MOTORS) भारत में जल्द ही सेल्टोस अपने कुछ चुनिंदा वैरिएंट को अपडेट करने वाली है तथा इसे कई नए फीचर्स के साथ लाया जाना है। किया सेल्टोस वर्तमान में 18 वर्जन तथा छह इंजन गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है।

Kia Seltos Variant-Wise Feature Update: किया सेल्टोस वैरिएंट फीचर्स अपडेट जानकारी

किया सेल्टोस के एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ तथा जीटीएक्स में रिमोट इंजन स्टार्ट दिया जाएगा। वहीं एचटीएक्स तथा जीटीएक्स में जल्द ही पॉवर्ड सनरूफ तथा एलईडी केबिन लाइट दी जायेगी, जो कि वर्तमान में सिर्फ एचटीएक्स+ तथा जीटीएक्स+ ट्रिम में उपलब्ध था।

Kia Seltos Variant-Wise Feature Update: किया सेल्टोस वैरिएंट फीचर्स अपडेट जानकारी

इसके साथ ही सेल्टोस के वैरिएंट में आगे व पीछे सीट में यूएसबी चार्जिंग की सुविधा दी गयी है तथा इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है। सिर्फ फीचर्स ही नहीं किया सेल्टोस के इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Kia Seltos Variant-Wise Feature Update: किया सेल्टोस वैरिएंट फीचर्स अपडेट जानकारी

किया सेल्टोस के टॉप वैरिएंट जीटीएक्स+ में आल ब्लैक इंटीरियर, रेड स्टिचिंग के साथ दी जायेगी। इसके अतिरिक्त एचटीएक्स, एचटीएक्स, जीटीएक्स तथा जीटीएक्स+ में एसी कंट्रोल पैनल तथा ग्रैब हैंडल पर फॉक्स मेटल गार्निश दिया जाएगा।

Kia Seltos Variant-Wise Feature Update: किया सेल्टोस वैरिएंट फीचर्स अपडेट जानकारी

सेल्टोस के एचटीके+ वैरिएंट में गियर नौब पर फॉक्स लेदर फिनिश तथाडैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया जाएगा। वहीं एचटीई तथा एचटीके को छोड़कर सभी वैरिएंट में रियर बम्पर पर डुअल एग्जॉस्ट डिजाईन दिया जाएगा, जो कि सिर्फ टॉप वैरिएंट में देखने को मिलते थे।

Kia Seltos Variant-Wise Feature Update: किया सेल्टोस वैरिएंट फीचर्स अपडेट जानकारी

वहीं एचटीएक्स व एचटीएक्स+ वैरिएंट में कंपनी स्क्फ़ प्लेट देने वाली है, यह पहले सिर्फ जीटीएक्स तथा जीटीएक्स+ ट्रिम में दिया गया था। कंपनी किया सेल्टोस को पूरी तरह से फीचर्स व उपकरण से भर दिया गया है तथा पहले से बेहतर हो गयी है।

Kia Seltos Variant-Wise Feature Update: किया सेल्टोस वैरिएंट फीचर्स अपडेट जानकारी

लॉकडाउन के दौरान मिली छूट के बाद किया मोटर्स ने देशभर में अपने 85 प्रतिशत डीलरशिप और सर्विस सेंटरों को खोल दिया है। देश में किया ने 120 शोरूम मे बिक्री शुरू कर दिया है और इतने की संख्या में सर्विस सेंटरों को भी खोला दिया है।

Kia Seltos Variant-Wise Feature Update: किया सेल्टोस वैरिएंट फीचर्स अपडेट जानकारी

नए अपडेट की वजह से किया सेल्टोस की कीमत में थोड़ी सी बढ़त हो सकती है, आने वाले महीनों में कंपनी सेल्टोस को अपडेटेड फीचर्स के साथ लाने वाली है। किया मोटर्स ने 8 मई से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश के निर्माण संयंत्र में उत्पादन भी शुरू कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Variant-Wise Feature Update. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X