Kia Motors Uses Railways For Transport: किया मोटर्स रेलवे की मदद से ट्रांसपोर्ट कर रही है कारें, देख

रेलवे को भारत के नागरिकों की जीवन रेखा मन जाता है। हर दिन लाखों लोग रेल से सफर करते है, वहीं भारतीय रेल की कार्गो सेवाओं अथवा मालगाड़ियों का भी देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में अहम योगदान है। इतिहास में पहली बार देश में पिछले तीन महीनों से चल रहे लॉकडाउन ने रेलवे की भी गति को थाम दिया है। हालांकि, अब लॉकडाउन खत्म होते ही कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है।

Kia Motors Use Railways For Vehicle Transport: किया रेलवे की मदद से ट्रांस्पोर्ट कर रही है कारें, देखें तस्वीरें

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद किया कार कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है और अपने सप्लाई चेन को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। किया मोटर्स ने भी अनंतपुर, आंध्र प्रदेश स्थित निर्माण संयंत्र को 8 मई से खोल दिया है। हाल ही में किया ने 100 कारों को अनंतपुर प्लांट से रेलवे की मालगाड़ी से दिल्ली भेजा है।

Kia Motors Use Railways For Vehicle Transport: किया रेलवे की मदद से ट्रांस्पोर्ट कर रही है कारें, देखें तस्वीरें

कंपनी ने कारों को समय से और किफायती कीमत पर पहुंचाने के लिए रेलवे को का सहारा ले रही है। देश भर में अभी भी कई राज्यों में संक्रमण को लेकर सड़क मार्ग पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में कार कंपनियों के लिए रेलवे कार्गो सेवा काफी किफायती और सुविधाजनक विकल्प है।

Kia Motors Use Railways For Vehicle Transport: किया रेलवे की मदद से ट्रांस्पोर्ट कर रही है कारें, देखें तस्वीरें

किया सेल्टोस के 100 यूनिट को 31 मई को आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा कार्गो स्टेशन से लोड किया था जिसे निश्चित समय पर दिल्ली पहुंचा दिया गया है। भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पेनुकोंडा से 100 किया सेल्टोस एसयूवी को ट्रांसपोर्ट करने की सूचना दी है।

Kia Motors Use Railways For Vehicle Transport: किया रेलवे की मदद से ट्रांस्पोर्ट कर रही है कारें, देखें तस्वीरें

केंद्रीय रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्वीट कर 350 ट्रैक्टरों को रेलवे के बैंगलोर डिविजन से ट्रांसपोर्ट करने की बात कही है। मंत्री ने यह भी बताया कि जून महीने में रेलवे 1500 से अधिक ट्रैक्टरों को देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंचाएगी।

Kia Motors Use Railways For Vehicle Transport: किया रेलवे की मदद से ट्रांस्पोर्ट कर रही है कारें, देखें तस्वीरें

किया मोटर्स ने भारत में अपने रिटेल कारोबार को शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान मिली छूट के बाद किया मोटर्स ने देशभर में अपने 85 प्रतिशत डीलरशिप और सर्विस सेंटरों को खोल दिया है।

Kia Motors Use Railways For Vehicle Transport: किया रेलवे की मदद से ट्रांस्पोर्ट कर रही है कारें, देखें तस्वीरें

कोरोना वायरस को लेकर कंपनी ने शोरूम में कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है। प्रोटोकॉल के तहत कर्मचारियों के तापमान की नियमित जांच की जा रही है और दैनिक आधार पर स्वास्थ्य ऐप के माध्यम से उनकी निगरानी भी हो रही है। किया ने कारों की बिक्री के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है जिसमे कार की खरीद से लेकर फाइनेंस और पेमेंट डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos transported from Andhra Pradesh factory to Delhi via Indian railways details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X