Kia Seltos Transported By Railways: किया सेल्टोस को रेलवे ने किया ट्रांसपोर्ट, जानें

किया मोटर्स के भारत में आने के बाद से ही कंपनी को ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। किया ने पिछले साल सेल्टोस एसयूवी के साथ भारत में कदम रखा था। यह एसयूवी ने महज एक साल में ही देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी के बीच जगह बना ली। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कंपनी ने सेल्टोस के मार्केटिंग और प्रचार में कोई कसर छोड़ी है।

Kia Seltos Transported By Railways: किया सेल्टोस को रेलवे ने किया ट्रांसपोर्ट, जानें

लॉन्च होने के पहले ही किया सेल्टोस की हजारों यूनिट बुक हो गई थी जिससे भारत में इस एसयूवी के लोकप्रियता का कंपनी को अंदाजा लग गया। किया ने आंध्रप्रदेश के पेनुकोंडा में प्लांट स्थापित किया है। यहां किया सेल्टोस और कार्निवल का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही आने वाली किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का भी निर्माण यहीं किया जाएगा।

Kia Seltos Transported By Railways: किया सेल्टोस को रेलवे ने किया ट्रांसपोर्ट, जानें

हाल ही में रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमे किया सेल्टोस के 100 यूनिट को पेनुकोंडा से फारुख नगर, हरियाणा ले जाया जा रहा है। रेलवे ने बताया है कि यह इस महीने की पांचवीं खेप है।

Kia Seltos Transported By Railways: किया सेल्टोस को रेलवे ने किया ट्रांसपोर्ट, जानें

बता दें की भारत 2020 किया सेल्टोस को कई नए फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसके साथ ही 2020 किया सेल्टोस में 50 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए गए हैं। देश की यह लोकप्रिय एसयूवी अब पहले से अधिक स्मार्ट, सेफ, आकर्षक तथा आरामदायक हो गयी है। यह अभी 16 वर्जन तथा छह इंजन गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है।

Kia Seltos Transported By Railways: किया सेल्टोस को रेलवे ने किया ट्रांसपोर्ट, जानें

2020 किया सेल्टोस की शुरूआती कीमत 9.89 लाख रुपये तथा टॉप मॉडल की कीमत 17.34 लाख रुपये रखी गयी है। इसके टर्बो पेट्रोल वर्जन की कीमत 15.54 - 17.29 लाख रुपये तक तथा डीजल की कीमत 10.34 - 17.34 लाख रुपये तक है। सभी कीमत एक्स-शोरूम, भारत है।

Kia Seltos Transported By Railways: किया सेल्टोस को रेलवे ने किया ट्रांसपोर्ट, जानें

2020 किया सेल्टोस के सभी ऑटोमेटिक वैरिएंट में रिमोट इंजन स्टार्ट दिया गया है। वहीं एचटीएक्स तथा जीटीएक्स में पॉवर्ड सनरूफ तथा एलईडी केबिन लाइट दी जायेगी, जो कि वर्तमान में सिर्फ एचटीएक्स+ तथा जीटीएक्स+ ट्रिम में उपलब्ध था।

Kia Seltos Transported By Railways: किया सेल्टोस को रेलवे ने किया ट्रांसपोर्ट, जानें

नए फीचर्स के रूप में सुरक्षा के लिहाज से इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल स्टैंडर्ड रूप से सभी वैरिएंट में जोड़े गये है। इसके साथ ही एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स, जीटीएक्स+ में वौइस् असिस्ट, स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी, कंट्रोल एयर प्योरीफायर, इंडियन हॉलिडे तथा क्रिकेट की जानकारी मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos transported by railways. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X