JK Tyre For Kia Seltos: अब किया सेल्टोस में मिलेंगे जेके टायर, जानें कैसी होगी सेफ्टी

किया सेल्टोस वर्तमान में सबसे लोकप्रिय मिड साइज़ एसयूवी है और अच्छी बिक्री कर रही है, अगस्त 2019 में लाये जाने के बाद अब तक इस एसयूवी की 127,345 यूनिट बेचीं जा चुकी है, यह कंपनी की कुल बिक्री का 83.29 प्रतिशत है।

JK Tyre For Kia Seltos: अब किया सेल्टोस में मिलेंगे जेके टायर, जानें कैसी होगी सेफ्टी

हाल ही में जेके टायर ने किया मोटर्स के साथ पार्टनरशिप किया है, जिस वजह से अब किया सेल्टोस में जेके टायर के यूएक्स रोयाल 215/60 आर17 रेडियल टायर दिए जाने हैं। कंपनी ने बताया कि यह टायर आराम के साथ क्रिस्प हैंडलिंग व कम आवाज प्रदान करती है।

JK Tyre For Kia Seltos: अब किया सेल्टोस में मिलेंगे जेके टायर, जानें कैसी होगी सेफ्टी

यह टायर पांच रिब असिमेट्रिक डिजाईन, वेरिएबल ड्राफ्ट ग्रूव तकनीक, स्थिर शोल्डर ट्रेड ब्लाक, वैफल ग्रूव व एयरो विंग डिजाईन दिया गया है। कंपनी ने बताया कि वह किया मोटर्स के साथ सेल्टोस को लेकर साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित है।

JK Tyre For Kia Seltos: अब किया सेल्टोस में मिलेंगे जेके टायर, जानें कैसी होगी सेफ्टी

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के टेक्निकल डायरेक्टर, वी के मिसरा ने बताया कि "इस साझेदारी के साथ हम हाईएस्ट क्वालिटी के टायर व इनोवेटिव फीचर्स प्रदान करने वाले हैं ताकि ग्राहकों की ड्राइविंग अनुभव को बेहतर किया जा सके। यह साझेदारी मार्केट में हमारी उपस्थिति को और बेहतर करने वाली है।"

JK Tyre For Kia Seltos: अब किया सेल्टोस में मिलेंगे जेके टायर, जानें कैसी होगी सेफ्टी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेडियल टायर में हमारी पाथ ब्रेकिंग तकनीक व वर्ल्ड क्लास टायर टेस्टिंग मेकेनिज्म, किया सेल्टोस चलाने के दौरान ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली है। कंपनी सेल्टोस के साथ एक बड़े बाजार में पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है।

JK Tyre For Kia Seltos: अब किया सेल्टोस में मिलेंगे जेके टायर, जानें कैसी होगी सेफ्टी

हाल ही में किया सेल्टोस के भारतीय मॉडल की क्रैश टेस्ट रेटिंग सामने आई है, इस एसयूवी को सिर्फ तीन स्टार मिले हैं। किया सेल्टोस के बेस वैरिएंट एचटीई का क्रैश टेस्ट किया गया और इसे एडल्ट सुरक्षा के लिहाज से तीन स्तर व चाइल्ड सुरक्षा के लिहाज से दो स्टार दिया गया है।

JK Tyre For Kia Seltos: अब किया सेल्टोस में मिलेंगे जेके टायर, जानें कैसी होगी सेफ्टी

किया सेल्टोस में सभी पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट नहीं दिया गया है, इसके साथ ही बच्चों के लिए चाइल्ड सीट एंकर भी स्टैंडर्ड रूप से नहीं दिए गये हैं। यह इस एसयूवी में एचटीएक्स सिर्फ के बाद ही मिलते हैं, जो कि मिड वैरिएंट है।

JK Tyre For Kia Seltos: अब किया सेल्टोस में मिलेंगे जेके टायर, जानें कैसी होगी सेफ्टी

सुरक्षा के लिहाज से किया सेल्टोस में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिल्टी मैनजमेंट जैसे फीचर्स व उपकरण दिए गए है। लेकिन यह सब फीचर्स टॉप स्पेक मॉडल में मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
JK Tyre becomes OE supplier for Kia Seltos. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 23, 2020, 20:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X