Most Searched Cars In India: किया सेल्टोस व अल्ट्रोज है भारत में सर्च की जाने वाली सबसे अधिक कार

यह साल ऑटो जगत में बिक्री के लिहाज से उतना बेहतर नहीं रहा है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से कार बिक्री में बड़ी गिरावट आई है लेकिन यह तेजी से बेहतर हो रही है, हालांकि ट्रेंड में कोई कमी नहीं आई है तथा नए मॉडल इस साल खूब सर्च किये गये हैं।

Most Searched Cars In India: किया सेल्टोस व टाटा अल्ट्रोज है भारत में सर्च की जाने वाली सबसे अधिक कार

भारत में इन्टरनेट पर जनवरी से जून 2020 के बीच किया सेल्टोस सबसे अधिक सर्च की जाने वाली कार रही है, इसके बाद टाटा अल्ट्रोज, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर, टाटा टियागो, जीप कम्पास, महिंद्रा एक्सयूवी300, महिंद्रा स्कॉर्पियो व महिंद्रा एक्सयूवी500 है।

Most Searched Cars In India: किया सेल्टोस व टाटा अल्ट्रोज है भारत में सर्च की जाने वाली सबसे अधिक कार

किया सेल्टोस देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है तथा कंपनी की पहली मॉडल के रूप में ही सफल हो गयी है। इस लिस्ट में अधिकतर मॉडल एसयूवी है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में एसयूवी की एक नई लहर चल रही है।

Most Searched Cars In India: किया सेल्टोस व टाटा अल्ट्रोज है भारत में सर्च की जाने वाली सबसे अधिक कार

वहीं ब्रांड की बात करें तो सबसे अधिक सर्च की जाने वाली ब्रांड में सबसे पहले स्थान पर लैम्बोर्गिनी है, सामान्य कार कंपनी की लिस्ट में मारुति सुजुकी व टाटा मोटर्स है। इसके बाद हुंडई, किया मोटर्स, होंडा, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर व रोल्स रोयस है।

Most Searched Cars In India: किया सेल्टोस व टाटा अल्ट्रोज है भारत में सर्च की जाने वाली सबसे अधिक कार

मीडिया सूत्रों द्वारा जारी किये इस जानकारी में बताया गया है कि अगर ग्राहक ब्रांड के नाम से सर्च कर रहे हैं तो वह उसके बारें में जानना चाहते हैं लेकिन जब मॉडल के नाम से सर्च करते हैं तो वह उस कार को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं।

Most Searched Cars In India: किया सेल्टोस व टाटा अल्ट्रोज है भारत में सर्च की जाने वाली सबसे अधिक कार

सबसे अधिक सर्च किये गये ब्रांड में से पांच लग्जरी ब्रांड है जो कि बहुत कम ही भारतीय खरीद सकते हैं। जैसे कि लैम्बोर्गिनी ब्रांड को औसत 5.91 लाख बार सर्च किया गया है लेकिन कंपनी ने सिर्फ कुछ सौ ही मॉडल की बिक्री की है।

Most Searched Cars In India: किया सेल्टोस व टाटा अल्ट्रोज है भारत में सर्च की जाने वाली सबसे अधिक कार

उसी तरह अन्य लग्जरी ब्रांड ने भी उस तरह से बिक्री नहीं की है। लेकिन मॉडल के मामलें में ऐसा नहीं है, किया सेल्टोस को 7.23 लाख बार सर्च किया गया है तथा अब तक कुल 81,000 से अधिक मॉडल बेचे जा चुके हैं। ऐसे में मॉडल सर्च को बिक्री के आकड़े से जोड़ कर देखा जा सकता है।

Most Searched Cars In India: किया सेल्टोस व टाटा अल्ट्रोज है भारत में सर्च की जाने वाली सबसे अधिक कार

सर्च के मामलें में एसयूवी का जलवा है, सर्च लिस्ट में कुल सात एसयूवी है। वहीं भारत में पिछले सालों में लोकप्रिय रही मॉडल ऑडी इस लिस्ट से बाहर हो गयी है। देश में किया मोटर्स एक नए ब्रांड के रूप में तेजी से उभर रहा है तथा बिक्री के मामलें में तीसरे नंबर की ब्रांड बन चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos And Tata Altroz Among Most Searched Cars In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 14:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X