किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

भारत में किया सेल्टोस को अगस्त 2019 में पेश किया गया था और इसके बाद से ही इसकी आक्रामक बिक्री ने सभी एसयूवी को पीछे छोड़ दिया था। लेकिन दिसंबर में सेल्टोस की बिक्री को तगड़ा झटका लगा है। जहां नवंबर में सेल्टोस की 14,000 यूनिट बिकी, वहीं अब दिसंबर में कंपनी केवल 4,645 सेल्टोस ही बेच पाई है।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

लॉन्च के बाद से यह सेल्टोस की सबसे कम मासिक बिक्री है। यह स्पष्ट नहीं है कि बिक्री में यह भारी गिरावट क्यों आई है। नवंबर 2019 से तुलना की जाए तो बिक्री में 66% से अधिक की गिरावट आई है।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

हालांकि, अन्य कंपनियों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन किया सेल्टोस की गिरावट दर कहीं ज्यादा है। जहां अन्य निर्माता बीएस 6 इंजन को अपडेट करने में व्यस्त हैं, वहीं किआ सेल्टोस में पहले से ही बीएस 6 कंप्लेंट इंजन दिया गया है।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

अक्टूबर और नवंबर 2019 के महीने में किआ सेल्टोस भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी थी। लेकिन अब किया सेल्टोस से बेस्ट सेलिंग एसयूवी का टैग छिन चुका है।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

वहीं अब मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गई हैं। बता दें कि मई 2019 में लॉन्च के बाद हुंडई वेन्यू की 1 लाख से अधिक यूनिट की बुकिंग हो गई है।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

घरेलू बिक्री के अलावा किया सेल्टोस के निर्यात में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। नवंबर 2019 में सेल्टोस के 3,800 यूनिट का देश से निर्यात किया गया था। इसके साथ ही किया सेल्टोस 5 सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार में शामिल हो गई है।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

किया मोटर्स ने वाहनों के निर्यात पर छूट के लिए चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट किया है। इसके तहत किया मोटर्स को विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

किया सेल्टोस में कई नए फीचर और उपकरण दिए गए हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वेन्टीलेटेड सीट के साथ इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टिबल सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

सेल्टोस में साइड और कर्टेन एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी सिस्टम, ब्लाइंड व्यू और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

किया सेल्टोस को 3 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध किया गया है। सभी इंजन बीएस6 उत्सर्जन मानकों का अनुसरण करते हैं। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है।

इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 बीएचपी पॉवर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

किया सेल्टोस की बिक्री में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, दिसंबर में बिके 5 हजार से भी कम वाहन

लॉन्च के पांच महीने के बाद यह पहली बार है की सेल्टोस की बिक्री में इतनी भारी गिरावट आई है। हालांकि, ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी से अलग रहने वाली किया पर भी अब असर पड़ने लगा है। उम्मीद है की कंपनी सेल को दोबारा दुरुस्त करने का तरीका जल्द ही खोज निकालेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kiya Seltos falls to lowest in December. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X