Kia Seltos Sales Down November: किया सेल्टोस की नवंबर में बिक्री आई 34 प्रतिशत की कमी, क्या क्रेटा का हुआ असर?

किया सेल्टोस को भारत में लाये एक साल हो चुके हैं, इस एसयूवी ने कंपनी को अपनी पकड़ बनाने में मदद की। लेकिन पिछले कुछ महीने में इसकी बिक्री में कमी आई है, नवंबर में सेल्टोस की बिक्री में 34 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, क्या हुंडई क्रेटा को नए अवतार में लाये जाने के बाद बिक्री में कमी आई है?

Kia Seltos Sales Down November: किया सेल्टोस की नवंबर में बिक्री आई 34 प्रतिशत की कमी, क्या क्रेटा का हुआ असर?

हुंडई मोटर ग्रुप ने भारत के एसयूवी बाजार में कब्जा कर लिया है, ब्रांड क्रेटा, वेन्यू, किया सेल्टोस, किया सॉनेट की बिक्री करती है तथा यह यूवी मॉडल अपने सेगमेंट में बेहतरीन कर रही है। हुंडई व किया ने मिलकर एसयूवी व कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता को भुना लिया है और बिक्री को और बेहतर कर रही है।

Kia Seltos Sales Down November: किया सेल्टोस की नवंबर में बिक्री आई 34 प्रतिशत की कमी, क्या क्रेटा का हुआ असर?

किया सेल्टोस की नवंबर में 9,205 यूनिट बेची गयी है जो कि पिछले साल नवंबर में 14,005 यूनिट रही है, इसकी बिक्री में 34 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, जबकि प्रतिस्पर्धी नई क्रेटा की पिछले साल के 6,684 यूनिट के मुकाबले 12,017 यूनिट बेचीं गयी है। इसकी बिक्री में 80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Kia Seltos Sales Down November: किया सेल्टोस की नवंबर में बिक्री आई 34 प्रतिशत की कमी, क्या क्रेटा का हुआ असर?

किया सेल्टोस को अगस्त 2019 में लाया गया था और कुछ महीने में ही यह सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग मॉडल बन गयी थी, लेकिन क्रेटा को नए अवतार में लाये जाने के बाद इसकी बिक्री में कमी आई है। हुंडई क्रेटा को उसी तरह के फीचर्स व समान इंजन विकल्प के साथ उसी कीमत रेंज में लाया गया है।

Kia Seltos Sales Down November: किया सेल्टोस की नवंबर में बिक्री आई 34 प्रतिशत की कमी, क्या क्रेटा का हुआ असर?

साथ ही हुंडई की सेल्स व सर्विस तथा पहुंच अधिक शहरों में हैं, जहां किया मोटर्स अभी भी अपने पैर जमाने में लगी हुई है वहीं हुंडई भारतीय बाजार में स्थापित हो चुकी है। जिस वजह से भी ग्राहक सेल्टोस की जगह पर क्रेटा का चुनाव कर रहे हैं।

Kia Seltos Sales Down November: किया सेल्टोस की नवंबर में बिक्री आई 34 प्रतिशत की कमी, क्या क्रेटा का हुआ असर?

किया सेल्टोस 9.89 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है जो कि टॉप मॉडल के लिए 17.34 लाख रुपये है, वहीं हुंडई क्रेटा 9.81 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है जो कि टॉप मॉडल के लिए 17.31 लाख रुपये है। कीमत के मामलें में भी क्रेटा बाजी मार जाती है।

Kia Seltos Sales Down November: किया सेल्टोस की नवंबर में बिक्री आई 34 प्रतिशत की कमी, क्या क्रेटा का हुआ असर?

किया सेल्टोस में कई नए फीचर और उपकरण दिए गए हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वेन्टीलेटेड सीट के साथ इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टिबल सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं, इसमें से अधिकतर फीचर्स क्रेटा भी मिलते हैं।

Kia Seltos Sales Down November: किया सेल्टोस की नवंबर में बिक्री आई 34 प्रतिशत की कमी, क्या क्रेटा का हुआ असर?

बिक्री की बात करें तो सेल्टोस एसयूवी की 1.25 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री कर ली है। कंपनी ने यह उपलब्धि सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च करने के सिर्फ 14 महीनों के अंदर हासिल कर ली थी। इस एसयूवी ने महज एक साल में ही देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी के बीच जगह बना ली।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Sales Down In November. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X