किया सेल्टोस पेट्रोल बनाम डीजल बिक्री रिपोर्ट: अधिक ग्राहकों ने चुना पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट

किया सेल्टोस को भारत में अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था, अब कंपनी की यह एसयूवी देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गयी है। प्रतिमाह औसतन सेल्टोस की 15,000 यूनिट बेचीं जा रही है।

किया सेल्टोस पेट्रोल बनाम डीजल बिक्री रिपोर्ट: अधिक ग्राहकों ने चुना पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट

ऑटोपंडितज द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार किया सेल्टोस अगस्त से दिंसबर महीने के बीच 45,494 यूनिट बेचीं गयी है। इसमें से 24,920 यूनिट पेट्रोल वैरिएंट की तथा 20,574 यूनिट डीजल वैरिएंट की बेचीं गयी है।

किया सेल्टोस पेट्रोल बनाम डीजल बिक्री रिपोर्ट: अधिक ग्राहकों ने चुना पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट

इसका मतलब यह है कि पेट्रोल वाले वैरिएंट के 55 प्रतिशत बिक्री की गयी है। किया सेल्टोस के पेट्रोल इंजन वैरिएंट की बिक्री का मुख्य कारण इसका उपब्धता है, साथ ही ग्राहक पेट्रोल वाले वाहनों को डीजल के मुकाबले अधिक पसंद कर रहे है।

किया सेल्टोस पेट्रोल बनाम डीजल बिक्री रिपोर्ट: अधिक ग्राहकों ने चुना पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट

किया सेल्टोस वर्तमान में दो पेट्रोल इंजन व एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसके पेट्रोल इंजन में 1.5 लीटर व 1.4 लीटर टर्बो शामिल है। इसका 1.5 लीटर इंजन 115 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

किया सेल्टोस पेट्रोल बनाम डीजल बिक्री रिपोर्ट: अधिक ग्राहकों ने चुना पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट

इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी व 242 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है, इसके साथ ही सीवीटी व डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस पेट्रोल बनाम डीजल बिक्री रिपोर्ट: अधिक ग्राहकों ने चुना पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट

इसके डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर इंजन लगाया गया है जो 115 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ आईवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस पेट्रोल बनाम डीजल बिक्री रिपोर्ट: अधिक ग्राहकों ने चुना पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट

कंपनी ने इसे दो ट्रिम टेक-लाइन व जीटी-लाइन के विकल्प में लाया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है तथा बाजार में नई हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Petrol Vs Diesel Sales Report: More Customers Prefer Petrol-Powered Seltos Variants. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X