Kia Seltos Modification: किया सेल्टोस बॉडी रैप व नए अलॉय व्हील में लग रही इतनी शानदार

किया सेल्टोस वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है। किया सेल्टोस की 1 लाख यूनिट बिक्री हो चुकी है, यह एसयूवी अपने स्पोर्टी स्टाइल, प्रीमियम उपकरण व पॉवरफुल इंजन के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही कई एक्सेसरीज, कस्टमाईजेशन, फीचर्स का विकल्प दिया गया है।

Kia Seltos Modification: किया सेल्टोस बॉडी रैप व नए अलॉय व्हील में लग रही इतनी शानदार

हाल ही में किया सेल्टोस के मॉडिफाई की गयी तस्वीरें सामें आई है, जिसे ऑटोबोट्स ऑटोमोटिव कस्टमाइजेशन ने मॉडिफाई किया है। इस मॉडल को डार्क रोज रंग में फुल बॉडी रैप किया गया है। इसके सभी क्रोम एलिमेंट की जगह पर ब्लैक एलिमेंट लगाया गया है। पीछे रिफ्लेक्टर में एलईडी को अपग्रेड किया गया है।

Kia Seltos Modification: किया सेल्टोस बॉडी रैप व नए अलॉय व्हील में लग रही इतनी शानदार

इस एसयूवी में नए अलॉय व्हील लगाये गये हैं। यह 19 इंच बीबीएस रिम्स के साथ 255/40 पिरेली पी जीरो रबर लगाये गये हैं। इसके साथ ही कई और भी बदलाव किये गये हैं जिसमें केएंडएन एयर फिल्टर, रेम्स एग्जॉस्ट तथा क्वाटम ट्यूनिंग की कस्टम ईसीयू लगाई गयी है।

Kia Seltos Modification: किया सेल्टोस बॉडी रैप व नए अलॉय व्हील में लग रही इतनी शानदार

इन बदलावों के साथ यह एसयूवी और भी शानदार व पॉवरफुल हो गयी है। यह किया सेल्टोस की जीटी लाइन वैरिएंट है जिसमें 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है, यह 6 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है। स्टॉक कंडीशन में यह इंजन 140 बीएचपी का पॉवर व 242 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Kia Seltos Modification: किया सेल्टोस बॉडी रैप व नए अलॉय व्हील में लग रही इतनी शानदार

मॉडिफाई किये जाने के बाद यह किया सेल्टोस 170 बीएचपी का पॉवर देता है। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रोनिकली टेल गेट लगाया गया है। इसके इंटीरियर में कार्बन फाइबर इन्सर्ट लगाये गये हैं, यह एक्सटीरियर में भी देखनें को मिलता है।

Kia Seltos Modification: किया सेल्टोस बॉडी रैप व नए अलॉय व्हील में लग रही इतनी शानदार

किया सेल्टॉस भारत तीन इंजन विकल्पों के साथ बेची जा रही है। कंपनी इस कार को 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बेच रही है। जहां इसके पेट्रोल वैरिएंट के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ मैन्युअल व टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है।

Kia Seltos Modification: किया सेल्टोस बॉडी रैप व नए अलॉय व्हील में लग रही इतनी शानदार

किया सेल्टॉस की औसतन मासिक बिक्री की बात करें तो हर माह इस कार के 8,000 यूनिट बेचे जाते हैं। आपको बता दें कि किया मोटर्स ने जून 2020 में ही किया सेल्टॉस को अपडेट किया था और इस कार को कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया था।

Kia Seltos Modification: किया सेल्टोस बॉडी रैप व नए अलॉय व्हील में लग रही इतनी शानदार

सुरक्षा के लिहाज से इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल स्टैण्डर्ड रूप से सभी वैरिएंट में दिया गया है। किया सेल्टोस में 10 नए फीचर्स जोड़े गये है, जिसमें नया वॉइस असिस्ट कमांड शामिल है। इसमें 8 पुराने फीचर्स को अब लोवर वैरिएंट में भी दिया गया है। 2020 किया सेल्टोस में अब 50 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स हो गये है।

Image Courtesy: AutoBots

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Modification. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X