किया सेल्टोस की जनवरी में बिकी 15,450 यूनिट

भारत में किया सेल्टोस को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद से ही इसकी आक्रामक बिक्री ने सभी एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि जनवरी 2020 में सेल्टोस की 15,450 यूनिट की बिक्री हुई है।

किया सेल्टोस ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक सेल, जनवरी में बिकी 15,450 यूनिट

दिसंबर 2019 में सेल्टोस की 15,000 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी। कंपनी ने बताया कि पिछले पांच महीनों में 60,494 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। किया सेल्टोस देश की छठी सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी बन गई है।

किया सेल्टोस ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक सेल, जनवरी में बिकी 15,450 यूनिट

घरेलू बिक्री के अलावा किया सेल्टोस के निर्यात में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। नवंबर 2019 में सेल्टोस के 3,800 यूनिट का देश से निर्यात किया गया था। इसके साथ ही किया सेल्टोस 5 सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार में शामिल हो गई है।

किया सेल्टोस ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक सेल, जनवरी में बिकी 15,450 यूनिट

किया मोटर्स ने वाहनों के निर्यात पर छूट के लिए चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट किया है। इसके तहत किया मोटर्स को विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं जा रही हैं।

किया सेल्टोस ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक सेल, जनवरी में बिकी 15,450 यूनिट

किया सेल्टोस में कई नए फीचर और उपकरण दिए गए हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वेन्टीलेटेड सीट के साथ इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टिबल सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

किया सेल्टोस ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक सेल, जनवरी में बिकी 15,450 यूनिट

सेल्टोस में साइड और फ्रंट एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी सिस्टम, ब्लाइंड व्यू और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

किया सेल्टोस ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक सेल, जनवरी में बिकी 15,450 यूनिट

किया सेल्टोस को 3 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध किया गया है। सभी इंजन बीएस6 उत्सर्जन मानकों का अनुसरण करते हैं। भारत में किया सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी500 और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है।

किया सेल्टोस ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक सेल, जनवरी में बिकी 15,450 यूनिट

कंपनी दिल्ली ऑटो एक्सपो में कार्निवाल एमपीवी को लॉन्च कर सकती है। यह एक प्रीमियम एमपीवी कार है जिसमे कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। भारत में यह 6, 7, 8 और 9 सीट वेरिएंट में लॉन्च होगी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos January sales 15450 units details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X