Kia Seltos Home Delivery: किया मोटर्स ने सेल्टोस की होम डिलीवरी की शुरू, देखें

किया मोटर्स (KIA MOTORS) ने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अपने डीलरशिप खोलने शुरू कर दिए थे तथा कंपनी ने अपने अधिकतर डीलरशिप खोलक दिए है तथा कार की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू कर दी है। अब कार की होम डिलीवरी कंपनी ने शुरू कर दी है।

Kia Seltos Home Delivery: किया मोटर्स ने सेल्टोस की होम डिलीवरी की शुरू

हाल ही में किया सेल्टोस की होम डिलीवरी की तस्वीरें सामने आई है। गुरुग्राम के रहने वाले अनुराग सिन्हा उन पहले लोगों में से जिन्हें किया सेल्टोस की होम डिलीवरी मिली है, उन्होंने इसकी तस्वीरें भी साझा की है। कंपनी ने अब लॉकडाउन के दौरान कार डिलीवरी शुरू कर दी है।

Kia Seltos Home Delivery: किया मोटर्स ने सेल्टोस की होम डिलीवरी की शुरू

हाल ही में किया मोटर्स ने यह सुविधा लायी है जिसके तहत किया मोटर्स की वेबसाईट पर जा सकते है, उसके बाद अपने पसंद की मॉडल, वैरिएंट, रंग का चुनाव कर सकते है। इसके बाद अगर आप टेस्ट ड्राइव लेना चाहते है तो नजदीकी डीलरशिप चुन सकते है।

Kia Seltos Home Delivery: किया मोटर्स ने सेल्टोस की होम डिलीवरी की शुरू

इस हिसाब से डीलरशिप ग्राहक के टेस्ट ड्राइव के लिए कार तैयार रखेंगे। टेस्ट ड्राइव लेने के बाद अपनी कर ऑनलाइन तैयार कर सकते है तथा मनपंसद एक्सेसरीज का चुनाव कर सकते है। इसके बाद ओन रोड कीमत दिखाई जायेगी व आप अपनी पसंद की डीलरशिप चुन सकते है।

Kia Seltos Home Delivery: किया मोटर्स ने सेल्टोस की होम डिलीवरी की शुरू

आपको बुकिंग अमाउंट ऑनलाइन ही भुगतान करके कार बुक करनी होगी तथा कुछ देर में आपको डिलीवरी डेट प्राप्त हो जायेगी। आप अपने वाहन की डिलीवरी को लगातार ट्रैक भी कर सकते है। कंपनी के अधिकारी फाइनेंस विकल्प के लिए भी आपसे पूछेंगे।

Kia Seltos Home Delivery: किया मोटर्स ने सेल्टोस की होम डिलीवरी की शुरू

अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो सीधे कार की घर में डिलीवरी हो जायेगी। कार को ऑफिस में भी डिलीवर किया जा रहा है तथा समय भी आप अपने मुताबिक़ चुन सकते है। किया मोटर्स द्वारा कार डिलीवरी के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है तथा कार को डिलीवर करने से पहले पूरी तरह सेनिटाईज किया जा रहा है।

Kia Seltos Home Delivery: किया मोटर्स ने सेल्टोस की होम डिलीवरी की शुरू

कंपनी अपने डीलरशिप व सर्विस सेंटर में भी सुरक्षा का ध्यन रख रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। इसके पहले कार की डिलीवरी डीलरशिप से ही करने की तस्वीरें सामने आई थी। कंपनी पहले की बुकिंग की डिलीवरी फिर से शुरू कर दी है।

Kia Seltos Home Delivery: किया मोटर्स ने सेल्टोस की होम डिलीवरी की शुरू

किया मोटर्स वर्तमान में भारतीय बाजार में सेल्टोस व कार्निवल एमपीवी की बिक्री कर रहा है तथा दोनों वाहन को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी इस साल एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है, जिसका लॉन्च नियत समय पर ही किया जाना है, इसमें कोरोना के चलते कली देरी नहीं हुई है।

Image Courtesy: Kia Seltos Club India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Home Delivery Starts In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X