Kia Seltos Global NCAP Safety Rating: किया सेल्टोस को मिली तीन सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

किया सेल्टोस (KIA SELTOS) को पिछले साल भारत लाया गया था तथा कुछ ही महीने में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गयी थी। किया सेल्टोस की भारत में एक साल में 1.25 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है, अब इसकी सेफ्टी रेटिंग जारी की गयी है, जिसमें इसे तीन स्टार दिया गया है।

Kia Seltos Global NCAP Safety Rating: किया सेल्टोस को मिली तीन सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

किया सेल्टोस के बेस वैरिएंट एचटीई का क्रैश टेस्ट किया गया और इसे एडल्ट सुरक्षा के लिहाज से तीन स्तर व चाइल्ड सुरक्षा के लिहाज से दो स्टार दिया गया है। किया सेल्टोस 64 किमी/घंटा की रफ्तार से क्रैश किया गया, जिसमें इसके स्ट्रक्चर व फूटवेल एरिया को 'अस्थायी' बताया गया है।

Kia Seltos Global NCAP Safety Rating: किया सेल्टोस को मिली तीन सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

इसके साथ ही इसके बॉडी को अधिक भार नहीं ढो पाने लायक पाया गया है। सेल्टोस को 17 में से 8.03 अंक प्राप्त हुए हैं। टकराव के बाद ड्राईवर व पैसेंजर दोनों के एयरबैग निकले व हेड प्रोटेक्शन को 'पर्याप्त' बताया गया। नेक प्रोटेक्शन को अच्छा बताया गया तथा चेस्ट प्रोटेक्शन को पैसेंजर के लिए अच्छा तथा ड्राईवर के लिए पर्याप्त बताया गया।

घुटने के प्रोटेक्शन को 'मार्जिनल' बताया गया। चाइल्ड सुरक्षा में इस एसयूवी को 49 में से सिर्फ 15 पॉइंट प्राप्त हुए हैं, कहा गया है कि सेल्टोस चाइल्ड रिस्त्रेंट सिस्टम दिया गया है। क्रैश टेस्ट के दौरान चाइल्ड डमी का सर कार के इंटीरियर से टकराया है। तीन साल के बच्चे के लिए सेल्टोस में लिमिटेड प्रोटेक्शन दिया गया है।

Kia Seltos Global NCAP Safety Rating: किया सेल्टोस को मिली तीन सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

इसमें यह भी कहा गया है कि किया सेल्टोस में सभी पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट नहीं दिया गया है, इसके साथ ही बच्चों के लिए चाइल्ड सीट एंकर भी स्टैण्डर्ड रूप से नहीं दिए गये हैं। यह इस एसयूवी में एचटीएक्स सिर्फ के बाद ही मिलते हैं, जो कि मिड वैरिएंट है।

Kia Seltos Global NCAP Safety Rating: किया सेल्टोस को मिली तीन सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

सुरक्षा के लिहाज से किया सेल्टोस में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिल्टी मैनजमेंट जैसे फीचर्स व उपकरण दिए गए है। लेकिन यह सब फीचर्स टॉप स्पेक मॉडल में मिलते हैं।

Kia Seltos Global NCAP Safety Rating: किया सेल्टोस को मिली तीन सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

सेल्टोस में क्रूज कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग, की-लेस एंट्री, पॉवर विंडो व टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए है। इस एसयूवी के सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए गये हैं। किया सेल्टोस के एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), वहीं टॉप मॉडल की कीमत 17.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Kia Seltos Global NCAP Safety Rating: किया सेल्टोस को मिली तीन सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

किया मोटर्स ने बीते महीने 21,021 यूनिट कारों की बिक्री की है जिसमे सेल्टोस की बिक्री का अहम योगदान है। सेल्टोस की लगातार बिक्री बेहतर चल रही है, हालाँकि सुरक्षा रेटिंग आने के बाद इसकी बिक्री कितनी प्रभावित होने वाली है, यह आने वाले दिनों में देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos secures three stars in Global NCAP crash tests. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X