Kia Seltos US Spec Crash Test: किया सेल्टोस को अमेरिकी क्रैश टेस्ट मे मिली टाॅप रेटिंग, जानें

किया सेल्टोस के अमेरिकी मॉडल को आईआईएचएस (इंश्योरेंस इंस्टिट्यूट ऑफ हाईवे सेफ्टी) क्रैश टेस्ट में एक सुरक्षित एसयूवी का प्रमाण दिया गया है। हालांकि, सेल्टोस में हेडलैंप की गुणवत्ता सुरक्षा मानक के अनुसार नहीं होने कारण यह एसयूवी 2020 की सुरक्षित एसयूवी की रेस से बहार हो गई है।

Kia Seltos US Spec Crash Test: किया सेल्टोस को अमेरिकी क्रैश टेस्ट मे मिली टाॅप रेटिंग, जानें

बता दें कि हाल ही में आईआईएचएस ने किया सेल्टोस एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया था जिसमे एसयूवी क्रैश टेस्ट में तो पास हो गई लेकिन खराब हेडलाइट के कारण इसे प्रतिस्पर्धा से बहार कर दिया गया। हालांकि, संपूर्ण सुरक्षा के मामले में कार को 'अच्छा' बताया गया है।

Kia Seltos US Spec Crash Test: किया सेल्टोस को अमेरिकी क्रैश टेस्ट मे मिली टाॅप रेटिंग, जानें

सेल्टोस को दुर्घटना के दौरान चालक को सुरक्षा प्रदान करने में भी हाई स्कोर मिला है। इसके अलावा कार से कार की टक्कर में और कार से व्यक्ति के टक्कर में भी कार सुरक्षा के पैमाने पर खरा उतरी है।

Kia Seltos US Spec Crash Test: किया सेल्टोस को अमेरिकी क्रैश टेस्ट मे मिली टाॅप रेटिंग, जानें

क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी ने पाया की किया सेल्टोस के अमेरिकी मॉडल में फ्रंट क्रैश प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया गया है जो कैमरा और रडार की मदद से काम करता है। यह सिस्टम दुर्घटना के दौरान कार पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करता है।

एजेंसी ने बताया कि सेल्टोस में दिए गए हेडलाइट सड़क के कोनो पर रौशनी को पहुँचाने में सक्षम नहीं हैं। इससे चालक को गाड़ी घुमाते समय कोनो पर कम रौशनी मिलती है जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है।

Kia Seltos US Spec Crash Test: किया सेल्टोस को अमेरिकी क्रैश टेस्ट मे मिली टाॅप रेटिंग, जानें

किया सेल्टोस के भारतीय वर्जन की बात करें तो इसमें राडार आधारित फ्रंट क्रैश प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है, इसके अलावा कार में सभी फीचर्स अमेरिकी मॉडल के सामान हैं।

Kia Seltos US Spec Crash Test: किया सेल्टोस को अमेरिकी क्रैश टेस्ट मे मिली टाॅप रेटिंग, जानें

सुरक्षा की लिहाज से किया सेल्टोस के भारतीय मॉडल में 6 एयरबैग, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

Kia Seltos US Spec Crash Test: किया सेल्टोस को अमेरिकी क्रैश टेस्ट मे मिली टाॅप रेटिंग, जानें

किया सेल्टोस भारत में काफी सफल एसयूवी रही है। लॉन्च के कुछ ही महीनों में किया सेल्टोस की 1 लाख कारें बिक गई थीं। हाल ही में किया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, सॉनेट से पर्दा उठाया है। किया सॉनेट की अब तक 10,000 यूनिट की प्री-बुकिंग हो चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos given top rating in IIHS crash test details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X