Kia Seltos Electric SUV: किया की सेल्टॉस ईवी की हुई पुष्टि, केएक्स3 ईवी नाम से होगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी किया की इलेक्ट्रिक कार किया सेल्टॉस के बारे में लंबे समय से अनुमान लगाए जा रहे थे। लेकिन इन कयासों पर पूरी तरह से पूर्ण विराम लग गया है। ताजा जानकारी के अनुसार सेल्टॉस ईवी की आने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है।

Kia Seltos Electric SUV: किया की सेल्टॉस ईवी की हुई पुष्टि, केएक्स3 ईवी नाम से होगी लॉन्च

इंडियन ऑटोज ब्लॉग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कंपनी सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि किया सेल्टॉस (किया केएक्स3) भारत में कंपनी की एक बहुत बड़ी उपलब्धि हो सकती है। भारत में कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया है।

Kia Seltos Electric SUV: किया की सेल्टॉस ईवी की हुई पुष्टि, केएक्स3 ईवी नाम से होगी लॉन्च

जैसा कि देखने में आ रहा है कि भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है, ऐसे में किया की सेल्टॉस ईवी कंपनी के लिए एक बड़ी हिट साबित हो सकती है। हालांकि इस कार भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

Kia Seltos Electric SUV: किया की सेल्टॉस ईवी की हुई पुष्टि, केएक्स3 ईवी नाम से होगी लॉन्च

फिलहाल इस कार को चीन में ही पेश किया जाएगा और चीनी बाजार में ही इसकी बिक्री की जाएगी। माना जा रहा है कि इस को चीनी बाजार में नेक्स्ट-जेन किया केएक्स3 ईवी के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा समय में किया केएक्स3 ईवी को 45.2 किलोवॉट आवर की लीथियम ऑयन बैटरी के साथ बेचा जा रहा है।

Kia Seltos Electric SUV: किया की सेल्टॉस ईवी की हुई पुष्टि, केएक्स3 ईवी नाम से होगी लॉन्च

किया केएक्स3 ईवी की यह बैटरी इस कार को 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह बैटरी कार में लगी एक इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देती है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 109 बीएचपी की पॉवर और 285 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।

Kia Seltos Electric SUV: किया की सेल्टॉस ईवी की हुई पुष्टि, केएक्स3 ईवी नाम से होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार इस कार की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। माना जा रहा है कि नई-जेन किया केएक्स3 ईवी को हुंडई कोना ईवी की तरह स्टैंडर्ड-रेंज और लॉन्ग-रेंज वैरिएंट में उतारा जाएगा और यह दोनों की एक ही बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलेगी।

Kia Seltos Electric SUV: किया की सेल्टॉस ईवी की हुई पुष्टि, केएक्स3 ईवी नाम से होगी लॉन्च

माना जा रहा कि किया केएक्स3 ईवी में हुंडई एलांट्रा ईवी जैसी बैटरी और मोटर लगाई जाएगी। बता दें कि हुंडई एलांट्रा ईवी में 56.5 किलोवॉट ऑवर की बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो कि 181 बीएचपी की पॉवर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है और इसकी रेंज 490 किलोमीटर तक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos EV China Debut Confirmed India Launch Unlikely Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 20, 2020, 15:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X