किया सेल्टोस और ‘कार ऑफ द ईयर’ किया टेल्युराइड में क्या हैं समानताएं, यहां जानें

किया टेल्युराइड को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 का खिताब जीत चुकी है। किया टेल्युराइड ने दुनिया भर के 29 वाहनों को पीछे छोड़ कर यह खिताब जीता था। भारत में साल 2019 के शुरुआत में लॉन्च की गई किया सेल्टोस के कई फीचर्स को किया टेल्युराइड से लिया गया था।

किया सेल्टोस और ‘कार ऑफ द ईयर’ किया टेल्युराइड में क्या हैं समानताएं, यहां जानें

किया टेल्युराइड एक प्रीमियम मल्टी फीचर एसयूवी है। हालांकि, बजट सेगमेंट में आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान किया सेल्टोस में टेल्युराइड के कई प्रीमियम फीचर्स को इसी कार से लिया गया है।

किया सेल्टोस और ‘कार ऑफ द ईयर’ किया टेल्युराइड में क्या हैं समानताएं, यहां जानें

किया सेल्टोस में कई ऐसे फीचर्स को लाया गया है जो इस सेगमेंट में मौजूद किसी भी कार में नहीं मिलती है, और इसी वजह से यह कार काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी कार है।

किया सेल्टोस और ‘कार ऑफ द ईयर’ किया टेल्युराइड में क्या हैं समानताएं, यहां जानें

फीचर्स और तकनीक की बात करें तो किया सेल्टोस में टेल्युराइड से कुछ उपकरण और फीचर्स लिए गए हैं। सेल्टोस में टेल्युराइड का 10.25-इंच का हाई रेसोलुशन स्प्लिट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगाया गया है। इस डिस्प्ले में नेविगेशन डाटा, ऑडियो कंट्रोल, ड्राइविंग रिव्यू मॉनिटर और पार्किंग गाइडेंस जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है।

किया सेल्टोस और ‘कार ऑफ द ईयर’ किया टेल्युराइड में क्या हैं समानताएं, यहां जानें

सेल्टोस में रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, व्हीकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल, वॉइस रिकग्निशन, एप्पल और एंड्राइड कनेक्टेड कार फीचर और आर्टिफीसियल इंटेलेंगेंस तकनीक को भी किया टेल्युराइड से लिया गया है।

किया सेल्टोस और ‘कार ऑफ द ईयर’ किया टेल्युराइड में क्या हैं समानताएं, यहां जानें

कम्फर्ट और सुविधा की बात करें तो किया सेल्टोस के फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट को भी किया टेल्युराइड से लिया गया है। इसके साथ वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स को भी टेल्युराइड से लिया गया है।

किया सेल्टोस और ‘कार ऑफ द ईयर’ किया टेल्युराइड में क्या हैं समानताएं, यहां जानें

किया टेल्युराइड के सेल्टोस से कहीं अधिक प्रीमियम होने के बावजूद सेल्टोस में कई सेफ्टी फीचर्स को टेल्युराइड से लिया गया है। इन फीचर्स में ब्लाइंड व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं।

किया सेल्टोस और ‘कार ऑफ द ईयर’ किया टेल्युराइड में क्या हैं समानताएं, यहां जानें

कीमत, फीचर्स और क्वालिटी के मामले में किया टेल्युराइड सेल्टोस से कहीं अधिक प्रीमियम है। इसके बावजूद सेल्टोस में ऐसे फीचर्स और तकनीक को लाया गया है और वो भी एक किफायती कीमत में। भारत में किया सेल्टोस के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सफल होने का यह मुख्य कारण है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos and its similarities between world car of the year 2020 Kia Telluride details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 25, 2020, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X