Kia Plans 7 New EVs Till 2027: किया मोटर्स 2027 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कार कंपनियों ने भविष्य के लिए कारों का विकास करना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अनुभव के साथ किया मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी 2027 तक 7 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी। फिलहाल, किया मोटर्स की इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में ई-नीरो और ई-सोल कारें हैं।

Kia Plans 7 New EVs Till 2027: किया मोटर्स 2027 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें

किया मोटर्स साल 2011 से इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रही है। कंपनी ने अब तक एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बेचीं हैं। कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर अपने अनुभव का विस्तार करना चाहती है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक कारों को दुनिया भर के बाजार के लिए तैयार कर रही है।

Kia Plans 7 New EVs Till 2027: किया मोटर्स 2027 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें

इसी क्रम में किया 2021 में एक नए इलेक्ट्रिक कार को उतार सकती है। इस कार का कोड में सीवी कहा जा रहा है। किया की योजना है कि आने वाले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी बिक्री में 20 प्रतिशत से अधिक हो।

Kia Plans 7 New EVs Till 2027: किया मोटर्स 2027 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें

फिलहाल, कंपनी कोरिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बाजारों में ध्यान केंद्रित कर रही है। किया कोरिया में 2030 तक 1,200 चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क तैयार करेगी ताकि चार्जिंग की समस्या का समाधान निकाला जा सके।

Kia Plans 7 New EVs Till 2027: किया मोटर्स 2027 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें

किया भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना तैयार कर रही है। हालांकि, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अविकसित इंफ्रास्ट्रक्चर इसके बीच बढ़ा बन रहा है।

Kia Plans 7 New EVs Till 2027: किया मोटर्स 2027 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें

कंपनी ने कहा है कि भारत में बहुत कम लोग इलेक्ट्रिक कारों के प्रति आकर्षित है और इन्हे खरीदने चाहते है। चार्जिंग स्टेशनों की कमी के कारण देश में इलेक्ट्रिक कारों को अपनाने में समय लग सकता है।

Kia Plans 7 New EVs Till 2027: किया मोटर्स 2027 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें

हालांकि, कंपनी ने यह भी बताया है कि मौजूदा सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम को तैयार करने में कंपनियों की मदद कर रही है।

Kia Plans 7 New EVs Till 2027: किया मोटर्स 2027 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधारभूत संरचना का तेजी से विकास हो रहा है। सरकार टैक्स में कटौती कर कंपनियों को निर्माण बढ़ाने में प्रोत्साहित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia plans 7 new electric vehicles till 2027 details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X