कोरोना वायरसः किया मोटर्स चीन प्लांट में हर माह बनाएगी 10 लाख मास्क

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स कोर्प ने कोरोना वायरस के लड़ने के लिए अपनी चीन की फैक्ट्री में मास्क का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस बारे में कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी है।

कोरोना वायरसः किया मोटर्स चीन प्लांट में हर माह बनाएगी 10 लाख मास्क

इस घोषणा के बाद ऐसा ही एक कदम फिएट क्रिसलर ने भी उठाया है, जिसके बारे में उनके सीईओ माइक मेनली ने बताया कि इस सप्ताह के शुरू में एशिया में मौजूद कंपनी के एक प्लांट को मास्क उत्पादन के काम शुरू हुआ है।

कोरोना वायरसः किया मोटर्स चीन प्लांट में हर माह बनाएगी 10 लाख मास्क

जिसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराया जा सकेगा और आने वाले कुछ हफ्तों में उत्पादन की क्षमता को 1 मिलियन मास्क प्रति माह तक जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा।

कोरोना वायरसः किया मोटर्स चीन प्लांट में हर माह बनाएगी 10 लाख मास्क

किया मोटर्स के अधिकारियों की माने तो चीन सरकार द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद कार निर्माता कंपनी अपने येनचेंग प्लांट में मास्क का उत्पादन कर सकती है।

कोरोना वायरसः किया मोटर्स चीन प्लांट में हर माह बनाएगी 10 लाख मास्क

हांलाकि अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है कि उत्पादन को कितने समय तक किया जाएगा और उनकी उत्पादन क्षमता क्या है।

कोरोना वायरसः किया मोटर्स चीन प्लांट में हर माह बनाएगी 10 लाख मास्क

कोरोना वायरस के चलते किया मोटर्स ने युनाइटेड स्टेट के अपने जोर्जिया प्लांट में भी उत्पादन बंद कर दिया है। इसके साथ ही स्लोवाकिया और भारत में भी उत्पादन को बंद कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors will produce one million masks at china plant details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 25, 2020, 19:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X