Kia Carnival Hi-Limousine Unveiled: नई-जनरेशन किया कार्निवल हाई-लेमोजिन का खुलासा, जानें फीचर्स

कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी तीसरी-जनरेशन की किया कार्निवल को अपने दूसरे उत्पाद के तौर पर लॉन्च किया था। इस तीसरी-जनरेशन की किया कार्निवल को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अगस्त माह में इसकी चौथी-जनरेशन का खुलासा किया था।

Kia Carnival Hi-Limousine Unveiled: नई-जनरेशन किया कार्निवल हाई-लेमोजिन का खुलासा, जानें फीचर्स

लेकिन अब किया मोटर्स ने इस अपनी एमपीवी किया कार्निवल के एक नए वैरिएंट हाई-लिमोजिन का खुलासा किया है, जो कि इसके सभी वैरिएंट्स में सबसे शानदार है। किया कार्निवल के हाई-लिमोजिन वैरिएंट में इसकी रूफ पर एक अतिरिक्त बिट लगाई गई है।

Kia Carnival Hi-Limousine Unveiled: नई-जनरेशन किया कार्निवल हाई-लेमोजिन का खुलासा, जानें फीचर्स

जिसकी वजह से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि यहां पर एक रूफ लगाया गया है, लेकिन असल में यह इंटीग्रेटेड रूफ लाइन है जो कि अंदर की ओर 291 मिमी का अतिरिक्त हेडरूम प्रदान करता है।

Kia Carnival Hi-Limousine Unveiled: नई-जनरेशन किया कार्निवल हाई-लेमोजिन का खुलासा, जानें फीचर्स

यह हेडरूम एक स्टैंडर्ड किया कार्निवल से ज्यादा है। इसकी डिजाइन के चलते कंपनी ने इसकी रूफ पर एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट के साथ-साथ स्मार्ट डिवाइस मिररिंग के साथ रूफ-माउंटेड 21.5 इंच का रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी लगाया है।

Kia Carnival Hi-Limousine Unveiled: नई-जनरेशन किया कार्निवल हाई-लेमोजिन का खुलासा, जानें फीचर्स

इसके अलावा इसकी ऊंची रूफ में एम्बिएंट लाइटिंग के साथ ही एलईडी लैंप दिए गए हैं। टॉप-स्पेक कार्निवल एमपीवी की अन्य प्रीमियम फीचर्स में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर शामिल है जो पैसेंजर सीटबैक, हीटेड और कूल्ड कप होल्डर्स से जुड़ा है।

Kia Carnival Hi-Limousine Unveiled: नई-जनरेशन किया कार्निवल हाई-लेमोजिन का खुलासा, जानें फीचर्स

इसके अलावा पिछले पैसेंजर्स के लिए प्राइवेसी कर्टेन्स भी दिए गए हैं। इसके बीच की पंक्ति में वीआईपी लाउंज सीटें दी गई हैं, जो सीटों की तीसरी पंक्ति होते हुए भी इन-बिल्ट फुट कम्फर्ट प्रदान करती है। चौथी-जनरेशन किया कार्निवल में एक पैनोरमिक डिस्प्ले डैशबोर्ड दो 12.3 इंच स्क्रीन दिए गए हैं।

Kia Carnival Hi-Limousine Unveiled: नई-जनरेशन किया कार्निवल हाई-लेमोजिन का खुलासा, जानें फीचर्स

इसके इंजन की बात करें तो इसे सिर्फ 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। यह इंजन 290 बीएचपी की पॉवर और 355 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड शिफ्ट-बाय-वायर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Unveiled Its Next-Gen Carnival Hi-Limousine Variant Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 14, 2020, 17:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X