Kia Motors Service Campaign: किया ने सेल्टॉस डीजल के लिए शुरू किया सर्विस कैम्पेन, जानें क्यों

कोरियन कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी किया सेल्टॉस को बीते साल भारतीय बाजार में उतारा था। अब ताजा जानकारी सामने आ रही है कि किया मोटर्स ने किया सेल्टॉस के डीजल वैरिएंट्स के लिए एक सर्विस कैम्पेन शुरू किया है। कंपनी ने यह कैम्पेन एक संभावित गड़बड़ी के चलते शुरू किया है।

Kia Recalls Diesel Seltos: किया ने खराब फ्यूल पंप के चलते डीजल सेल्टॉस को बुलाया वापस

कंपनी ने जानकारी दी है कि 1 अक्टूबर 2019 से 13 मार्च 2020 के बीच बनाई गई है सभी डीजल सेल्टॉस वेरिएंट में फ्यूल पंप को लेकर गड़बड़ी सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह खराब फ्यूल पंप इसकी सतह पर एक छोटा छेद बना सकता है।

Kia Recalls Diesel Seltos: किया ने खराब फ्यूल पंप के चलते डीजल सेल्टॉस को बुलाया वापस

इसके अलावा फ्यूल पंप असेंबली में दरार भी हो सकती है। इस खराब फ्यूल पंप के चलते कार में वाइब्रेशन पैदा हो सकता है। इसके अलावा यह कार के पिकअप को भी कम कर सकता है और यह कार को स्टार्ट करते समय भी समस्या पैदा कर सकता है।

Kia Recalls Diesel Seltos: किया ने खराब फ्यूल पंप के चलते डीजल सेल्टॉस को बुलाया वापस

कंपनी का कहना है कि अगर फ्यूल पंप में कोई गड़बड़ी नहीं पाई जाती है, तो पुराने फ्यूल पंप को बदला नहीं जाएगा। यह कंपनी की वारंटी के अंतर्गत आने वाले रिप्लेसमेंट तौर पर किया जाएगा और खरीदार को इसके लिए कोई भी मूल्य नहीं चुकाना होगा।

Kia Recalls Diesel Seltos: किया ने खराब फ्यूल पंप के चलते डीजल सेल्टॉस को बुलाया वापस

बता दें कि किया सेल्टॉस की लॉन्च के बाद से अब तक इसकी कुल 1.25 लाख यूनिट बेची जा चुकी है। हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी ने इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया है, जिसमें इस एसयूवी ने 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग जारी की गयी है।

Kia Recalls Diesel Seltos: किया ने खराब फ्यूल पंप के चलते डीजल सेल्टॉस को बुलाया वापस

सुरक्षा के लिहाज से किया सेल्टॉस में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिल्टी मैनजमेंट जैसे फीचर्स व उपकरण दिए गए है। लेकिन यह सब फीचर्स टॉप स्पेक मॉडल में मिलते हैं।

Kia Recalls Diesel Seltos: किया ने खराब फ्यूल पंप के चलते डीजल सेल्टॉस को बुलाया वापस

किया सेल्टॉस भारत तीन इंजन विकल्पों के साथ बेची जा रही है। कंपनी इस कार को 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बेच रही है। जहां इसके पेट्रोल वैरिएंट के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ मैन्युअल व टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Started Service Campaign For Diesel Seltos Feul Pump Inspection Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X