New Kia Sorento Production Begins: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरू

साउथ कोरियन कार कंपनी किया मोटर्स ने अपनी नई जनरेशन किया सोरेंटो हाइब्रिड का उत्पादन शुरू कर दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की ग्लोबल फ्लैगशिप एसयूवी कारों में से यह पहली कार है, जिसे इलेक्ट्रिक एप्लीकेशन के साथ पेश किया जाएगा।

New Kia Sorento Production Begins: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरू

इस कार का उत्पादन किया के स्टैंडर्ड के आधार पर किया जाएगा और इस चौथी जनरेशन सोरेन्टो को किया की ह्वासंग फेसेलिटी में बनाया जाएगा, जो कि कोरिया में स्थित है। जानकारी के अनुसार इस कार को पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड वर्जन में पेश किया गया है।

New Kia Sorento Production Begins: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरू

इस कार के पहले प्रोडक्शन मॉडल को यूरोपियन बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। वहीं कुछ समय बाद इस कार का उत्पादन नॉर्थ अमेरिका में स्थित किया के वेस्ट प्वाइंट, जोर्जिया, यूएसए प्लांट में किया जाएगा। मौजूदा समय में सोरेन्टो की तीसरी जनरेशन मॉडल को बेचा जा रहा है।

New Kia Sorento Production Begins: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरू

इस जनरेशन मॉडल को कुछ क्वालिटी पुरस्कार भी दिए जा चुके हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी सोरेन्टो की चौथी जनरेशन मॉडल में क्वालिटी और सुरक्षा का बेहद ख्याल रखेगी। बता दें कि किया सोरेन्टो की पहली जनरेशन को साल 2002 में लॉन्च किया गया था।

New Kia Sorento Production Begins: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरू

नई किया सोरेन्टो कंपनी की पहली कार है, जिसे किया के नई-जनरेशन मिड-साइज एसयूवी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस कार को बड़ी बॉडी पर बनाया गया है, जिससे इसमें ज्यादा कार्गो और लगेज स्पेस मिलता है। इस प्लेटफॉर्म को इसी बात का ध्यान रखते हुए बनाया गया है।

New Kia Sorento Production Begins: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरू

नई सोरेन्टो हाइब्रिड में नए स्मार्टस्ट्रीम इलेक्ट्रिफाइड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस कार में 1.6-लीटर टी-जीडीआई (टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन इस्तेमाल किया है। इसके साथ 1.49 किलोवॉट ऑवर की लीथियम-आयन पॉलिमर बैटरी भी लगाई है।

New Kia Sorento Production Begins: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरू

इस बैटरी को कार में लगी 44.2 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों मिलकर 227 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करते हैं। कंपनी का कहना है कि नया इलेक्ट्रिफाइड इंजन कम कार्बन-डाई-ऑक्साइड का उत्सर्जन करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Started Production Of New Gen Sorento First Model Roll Off Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 10, 2020, 14:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X