Kia Motors Sales September 2020: किया ने सितंबर में बेंची 18,676 कारें, साॅनेट की हुई दमदार बिक्री

किया मोटर्स इंडिया ने सितंबर 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने बताया है कि भारत की रिटेल बाजार में कंपनी ने अब तक सर्वाधिक बिक्री की है। कंपनी द्वारा जारी किये गए आकड़ों के अनुसार सितंबर 2020 में 18,676 यूनिट कारों की बिक्री की गई है जबकि पिछले साल इसी महीने केवल 7,554 यूनिट कार बेचे गए थे।

Kia Motors Sales September 2020: किया ने सितंबर में बेंची 18,676 कारें, साॅनेट की हुई दमदार बिक्री

किया ने बताया है कि कंपनी की बिक्री में हाल ही में लॉन्च हुई सॉनेट का बड़ा योगदान है। लॉन्च के बाद केवल 12 दिन के अंदर कंपनी ने सॉनेट की 9,266 यूनिट की बिक्री कर ली है। किया सेल्टोस भी कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। सितंबर में किया सेल्टोस के 9,079 यूनिट की बिक्री की गई है।

Kia Motors Sales September 2020: किया ने सितंबर में बेंची 18,676 कारें, साॅनेट की हुई दमदार बिक्री

किया ने बताया कि भारतीय ऑटो बाजार उम्मीद से भी बेहतर गति से सुधार कर रहा है। हम अपनी परिभाषित योजना के अनुसार प्रगति कर रहे हैं। हमारे तीसरे उत्पाद और भारत में पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी, किआ सोनट की बिक्री के काफी चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

Kia Motors Sales September 2020: किया ने सितंबर में बेंची 18,676 कारें, साॅनेट की हुई दमदार बिक्री

कंपनी ने यह भी बताया कि सेल्टोस के अलावा कार्निवल की बिक्री भी उत्साहजनक है, और इस मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ कंपनी बिक्री को सकारात्मक गति से आगे जारी रखने के लिए आश्वस्त है। कंपनी कोविड-19 महामारी के पहले की बिक्री को हासिल करने का पूर्ण प्रयास कर रही है।

Kia Motors Sales September 2020: किया ने सितंबर में बेंची 18,676 कारें, साॅनेट की हुई दमदार बिक्री

भारतीय बाजार में कारों की बिक्री के अलावा कंपनी कारों को निर्यात करने के लक्ष्य को ध्यान में रख कर आगे बढ़ रही है। कंपनी ने भारत को किया की कारों के लिए एक्सपोर्ट हब बनाने की बात कही है। किया अगले 12 महीनों में 50,000 सॉनेट कारें एक्सपोर्ट करेगी।

Kia Motors Sales September 2020: किया ने सितंबर में बेंची 18,676 कारें, साॅनेट की हुई दमदार बिक्री

किया ने 18 सितंबर को भारत में सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। यह भारत में कंपनी की तीसरी कार है और कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल बन गयी है। किया सॉनेट को 6.71 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। किया सॉनेट को छह वैरिएंट में लाया गया है, जिसमें जीटी-लाइन व टेक लाइन ट्रिम के तहत लाया गया है। किया सॉनेट का टॉप स्पेक वैरिएंट 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

Kia Motors Sales September 2020: किया ने सितंबर में बेंची 18,676 कारें, साॅनेट की हुई दमदार बिक्री

किया सॉनेट को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया जाना है जिसमें 2 पेट्रोल व 1 डीजल शामिल है। किया सॉनेट में 6 एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप समेत कई नए फीचर्स मिलते हैं। किया सॉनेट को बेज गोल्ड, ब्लू, ब्लैक, वाइट, ग्रे, रेड, सिल्वर व क्लियर वाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors sales report September 18,676 unit details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X