Kia Resumes Production At Ananthpur Plant: किया मोटर्स ने अनंतपुर प्लांट में उत्पादन किया शुरु

किया मोटर्स ने सोमवार को अनंतपुर, आंध्र प्रदेश में अपने संयंत्र को खोल दिया है। कंपनी ने बताया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार ही प्लांट को खोला गया है। इसके साथ ही किया ने बताया है कि कंपनी अपने आने वाले एसयूवी किया सोनेट को लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी ने अपने प्लांट को खोलने से पहले सुरक्षा उपायों का इंतजाम कर रही थी।

Kia Resumes Operations: किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट में उत्पादन हुआ शुरु

कंपनी ने अपने प्लांट और शोरूम में कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि सभी शोरूम और सर्विस केंद्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। कंपनी कन्टेनमेंट और रेड जोन से बहार आने वाले इलाकों में शोरूम को खोल रही है।

Kia Resumes Operations: किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट में उत्पादन हुआ शुरु

कंपनी द्वारा जारी प्रोटोकॉल के तहत कर्मचारियों के तापमान की नियमित जांच की जा रही है और दैनिक आधार पर स्वास्थ्य ऐप के माध्यम से उनकी निगरानी भी हो रही है।

Kia Resumes Operations: किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट में उत्पादन हुआ शुरु

कंपनी प्लांट में अधिकांश सेवा नेटवर्क के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही है जिसमे सेवा के लिए भुगतान डिजिटल माध्यम से करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लांट में सोशल डिस्टेंसिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

Kia Resumes Operations: किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट में उत्पादन हुआ शुरु

कंपनी ने सभी कर्मचारियों को हर समय सुरक्षात्मक गियर पहनने का निर्देश दिया गया है। किया मोटर्स ने 2019 में सेल्टोस एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था। अपने कई नए सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ यह एसयूवी भारत मैं काफी पॉपुलर हो रही है।

Kia Resumes Operations: किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट में उत्पादन हुआ शुरु

2020 की शुरुआत में किया प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) कार्निवल को लॉन्च किया है। वहीं दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में सॉनेट एसयूवी को प्रदर्शित किया था। इस एसयूवी को भारत में 2020 के दूसरे छःमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

Kia Resumes Operations: किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट में उत्पादन हुआ शुरु

किया सोनेट भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईको स्पोर्ट और महिंद्रा एसयूवी 300 को टक्कर दे सकती है। फलहाल कंपनी सेल्टोस और कार्निवल के बचे हुए स्टॉक को खत्म करने पर ध्यान दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors resumes operations at Anantapur Andhra Pradesh plant. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 18, 2020, 20:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X