Kia Motors Sales Milestone: सिर्फ 11 महीने में किया मोटर्स ने 1 लाख यूनिट की बिक्री का आकड़ा किया पार

किया मोटर्स (KIA MOTORS) ने पिछले साल अगस्त में ही भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और आते ही कुछ महीनों में देश में छा गयी थी। किया मोटर्स ने बाजार में अपने पहले मॉडल के रूप में सेल्टोस को लाया था जो कि आज देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है।

Kia Motors Sales Milestone: किया मोटर्स ने 1 लाख यूनिट बिक्री सिर्फ 11 महीने जानकारी

किया सेल्टोस की सफलता के लहर पर चलते हुए कंपनी ने एक लाख यूनिट की बिक्री आकड़ा पार कर लिया है। किया मोटर्स भारतीय बाजार में सेल्टोस व कार्निवल की बिक्री करती है तथा दोनों ही मॉडल की क्रमशः 97,745 व 3,614 यूनिट की बिक्री की है।

Kia Motors Sales Milestone: किया मोटर्स ने 1 लाख यूनिट बिक्री सिर्फ 11 महीने जानकारी

कंपनी ने सिर्फ 11 महीने में यह बिक्री आकड़ा पार कर लिया है। किया मोटर्स बाजार में आने के बाद देश की सबसे तेजी से उभरने वाली कार निर्माता कंपनी बन चुकी है तथा एक महीने देश की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बन चुकी है।

Kia Motors Sales Milestone: किया मोटर्स ने 1 लाख यूनिट बिक्री सिर्फ 11 महीने जानकारी

किया मोटर्स वर्तमान में देश भर में अपनी पहुंच बढ़ाने पर काम कर रही है तथा लगातार नए डीलरशिप खोले जाने पर काम कर रही है। कंपनी ने पहले सेल्टोस एसयूवी को लाया था, उसके बाद कार्निवल एमपीवी को लाया था। अब कंपनी खुद को एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित कर चुकी है।

Kia Motors Sales Milestone: किया मोटर्स ने 1 लाख यूनिट बिक्री सिर्फ 11 महीने जानकारी

इस अवसर पर किया मोटर्स इंडिया के सीईओ, कोख्युम शिम ने कहा कि "किया के लिए 2019 बहुत ही महत्वूर्ण साल साबित हुआ क्योकि हमने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार देश में घर-घर तक नाम पहुंचाने के लिए उतार थी। हमें भारतीय ग्राहकों द्वारा दिए गये प्रतिक्रिया से बहुत अभिभूत हुए हैं।"

Kia Motors Sales Milestone: किया मोटर्स ने 1 लाख यूनिट बिक्री सिर्फ 11 महीने जानकारी

कंपनी अब भारतीय बाजार में अपनी तीसरी मॉडल लाने वाली है जिसे सॉनेट नाम दिया गया है। किया सॉनेट को 7 अगस्त को पेश किया जाएगा, कंपनी इस वाहन के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है, कंपनी इस कार के साथ नए ग्राहकों को आकर्षित करने वाली है।

Kia Motors Sales Milestone: किया मोटर्स ने 1 लाख यूनिट बिक्री सिर्फ 11 महीने जानकारी

खबर तो यह भी आ रही है कि कंपनी नए मॉडल के साथ नई फैक्ट्री भी खोलने जा रही है, इसके लिए जगह की भी खोज भी शुरू कर दी गयी है। हालांकि अभी तक किया मोटर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, माना जा रहा है कि कंपनी इसके लिए महाराष्ट्र को चुन सकती है।

Kia Motors Sales Milestone: किया मोटर्स ने 1 लाख यूनिट बिक्री सिर्फ 11 महीने जानकारी

किया सॉनेट की बात करें तो इसकी स्केच इमेज जारी कर दी गयी है तथा 7 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू की जा सकती है। लेकिन इससे पहले ही किया सॉनेट की बुकिंग कई जगह पर अनाधिकृत रूप से शुरू कर दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Crosses 1 lakh Sales Milestone. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X