Kia Car Sales November 2020: किया की बिक्री में बीते माह आई 50% की बढ़ोत्तरी, देखें आंकड़े

कोरियन कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने भारत में हुई नवंबर 2020 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते माह किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में कुल 21,022 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

Kia Car Sales November 2020: किया की बिक्री में बीते माह आई 50% की बढ़ोत्तरी, देखें आंकड़े

इन आंकड़ों को देखते हुए जानकारी सामने आती है कि किया मोटर्स ने बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 50 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। भारत में किया रेंज के उत्पादों में फिलहाल किया सेल्टॉस मिड-साइज एसयूवी, कार्निवल लग्जरी एमपीवी और सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल हैं।

Kia Car Sales November 2020: किया की बिक्री में बीते माह आई 50% की बढ़ोत्तरी, देखें आंकड़े

किया मोटर्स इंडिया ने पिछले महीने सॉनेट सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की 11,417 यूनिट्स बेचीं थीं, जबकि सेल्टॉस मिड-साइज एसयूवी की नवंबर 2020 में 9,205 यूनिट्स की बिक्री की गई हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने किया कार्निवल की भी 400 यूनिट बेचीं हैं।

Kia Car Sales November 2020: किया की बिक्री में बीते माह आई 50% की बढ़ोत्तरी, देखें आंकड़े

आपको बता दें किया मोटर्स ने सितंबर 2020 में ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सॉनेट को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लॉन्च के दो माह के अंदर ही कंपनी ने इस एसयूवी के 50,000 से ज्यादा यूनिट बुक कर लिए हैं।

Kia Car Sales November 2020: किया की बिक्री में बीते माह आई 50% की बढ़ोत्तरी, देखें आंकड़े

इस अवसर पर किया मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, किआह्युन शिम ने कहा कि "मुझे हमारे वाहनों के लिए भारत में जो व्यापक स्वीकृति मिली है, उसे देखकर मुझे प्रसन्नता हुई है। कोविड-19 के प्रकोप के बाद से, हम त्यौहार के महीने के बारे में काफी आशान्वित थे और परिणाम भी बेहतर हैं।"

Kia Car Sales November 2020: किया की बिक्री में बीते माह आई 50% की बढ़ोत्तरी, देखें आंकड़े

आगे उन्होंने कहा कि न केवल शहरी, बल्कि टियर II, III और IV बाजारों के ग्राहक भी व्यक्तिगत सुरक्षा बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत मोबिलिटी की आवश्यकता को स्वीकार कर रहे हैं। जबकि महामारी के कारण बाजार में अभी भी बहुत अनिश्चितता है।"

Kia Car Sales November 2020: किया की बिक्री में बीते माह आई 50% की बढ़ोत्तरी, देखें आंकड़े

आपको बता दें कि हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी ने किया मोटर्स की मिड-साइज एसयूवी किया सेल्टॉस क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इस कार ने सेफ्टी रेटिंग में 3 स्टार हासिल किए हैं। बता दें कि इस कार को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी 1.25 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Car Sales November 21,022 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 1, 2020, 16:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X