Kia & MG Planning For Compact MPV: किया और एमजी भारत में लॉन्च कर सकती हैं कॉम्पैक्ट एमपीवी

किया मोटर्स और एमजी मोटर भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। दोनों ही कंपनियों ने बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में अपनी कारों को पेश किया है। दोनों ही कंपनियों ने बहुत ही कम अवधि में बाजार में अपनी मजबूत जगह बनाई है।

Kia & MG Planning For Compact MPV: किया और एमजी भारत में लॉन्च कर सकती हैं कॉम्पैक्ट एमपीवी

जहां एक ओर दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने भारत में अपनी की पारी की शुरुआत किया सेल्टॉस के साथ की थी, इसके बाद कंपनी ने किया कार्निवल लक्जरी एमपीवी और किया सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को बाजार में उतारा है।

Kia & MG Planning For Compact MPV: किया और एमजी भारत में लॉन्च कर सकती हैं कॉम्पैक्ट एमपीवी

वहीं दूसरी ओर ब्रिटिश कार निर्मात कंपनी एमजी मोटर ने हेक्टर प्रीमियम एसयूवी के साथ बाजा में शुरुआत की थी। मौजूदा समय में एमजी मोटर के भारतीय उत्पाद पोर्टफोलियो में चार मॉडल हेक्टर, हेक्टर प्लस, जेडएस ईवी और ग्लोस्टर शामिल हैं।

Kia & MG Planning For Compact MPV: किया और एमजी भारत में लॉन्च कर सकती हैं कॉम्पैक्ट एमपीवी

लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार दोनों ही कार निर्माता कंपनियां अब कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। इस सेगमेंट में दोनों ही कंपनियां मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी कारों से मुकाबला करेंगी।

Kia & MG Planning For Compact MPV: किया और एमजी भारत में लॉन्च कर सकती हैं कॉम्पैक्ट एमपीवी

किया मोटर्स की आने वाली कॉम्पैक्ट एमपीवी के बारे में बात करें तो इस कार को किया सेल्टॉस के ही बी-एसयूवी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। यह कार एडवांस्ड हाई स्टेंथ स्टील से बनाई जाएगी। आर्किटेक्चर एडब्ल्यूडी (ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ-साथ कम्पैटिबल है।

Kia & MG Planning For Compact MPV: किया और एमजी भारत में लॉन्च कर सकती हैं कॉम्पैक्ट एमपीवी

किया मोटर्स ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि इसकी आगामी कॉम्पैक्ट एमपीवी सात लोगों के लिए पर्याप्त होगी और सस्ती कीमत के चलते यह काफी किफायती भी होगी। इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Kia & MG Planning For Compact MPV: किया और एमजी भारत में लॉन्च कर सकती हैं कॉम्पैक्ट एमपीवी

वहीं ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर भी 360एम के साथ कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। इस कार में हेक्टर से लिया गया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors And MG Motor Planning For Compact MPV For India Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 24, 2020, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X