कोरोना महामारी: किया मोटर्स ने डीलर को सपोर्ट करने के लिए उठाये यह कदम

देश में कोरोना लॉकडाउन की वजह से ऑटो डीलर को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है और कार निर्माता कंपनियां अपने डीलरों को सपोर्ट करने के लिए कई कदम उठा रही है। अब इसमें किया मोटर्स भी इसमें शामिल हो गयी है तथा डीलरशिप को सपोर्ट करने के लिए कदम उठाये है।

कोरोना महामारी: किया मोटर्स डीलरशिप सपोर्ट कदम जानकारी

किया मोटर्स इंडिया ने अपने डीलर पार्टनर को मजबूत करने के लिए कदम उठाये है। इस चुनौती भरे समय में डीलर को मदद करने के लिए नए प्रोग्राम की घोषणा की है, ताकि ऐसे समय में डीलर के पास कैश फ्लो बना रहे है। इसमें कई तरह के निर्णय शामिल है।

कोरोना महामारी: किया मोटर्स डीलरशिप सपोर्ट कदम जानकारी

किया मोटर्स डीलर के स्टॉक के ब्याज को सहन करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने डीलर फंड को डीलर के खातों में वापस डाल दिया है। साथ ही सभी सर्विस क्लेम को डीलर को दे दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने वारंटी पेमेंट ने डीलर को दे दिया है।

कोरोना महामारी: किया मोटर्स डीलरशिप सपोर्ट कदम जानकारी

कंपनी इस लॉकडाउन में ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने वाली है। ग्राहक किया मोटर्स की कार को ऑनलाइन तरीके से ही खरीद सकते है। कंपनी अपने डीलरशिप में 50,000 मास्क भी बांटने वाली है, साथ ही लॉकडाउन के बाद के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी जारी किये है।

कोरोना महामारी: किया मोटर्स डीलरशिप सपोर्ट कदम जानकारी

किया मोटर्स अपने ग्राहकों व कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई कदम उठा रही है। कंपनी ने अपना उत्पादन व सभी ऑफिस व डीलरशिप को पहले ही बंद कर दिया है, इसके साथ ही ग्राहकों के लिए भी राहत की खबर लाया है।

कोरोना महामारी: किया मोटर्स डीलरशिप सपोर्ट कदम जानकारी

कंपनी ने अपने वाहनों पर फ्री वारंटी सर्विस को दो महीने आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने आंध्र प्रदेश मुख्य मंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान किये है तथा सरकार को 1 लाख मास्क भी दिया है। कंपनी हर तरह से सरकार को मदद कर रही है।

कोरोना महामारी: किया मोटर्स डीलरशिप सपोर्ट कदम जानकारी

इस मौके पर किया मोटर्स इंडिया के सीईओ, कूक-ह्यून शिम ने कहा है कि 'डीलर पार्टनर हमारे आगे बढ़ने के मुख्य तत्व में से है तथा भारत में ग्राहक तक पहुँचने के लिए एक संस्थापक के रूप है। ऐसे संकट के समय में हम लगातार मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

कोरोना महामारी: किया मोटर्स डीलरशिप सपोर्ट कदम जानकारी

कंपनी भारत में लगातार अपने डीलर पार्टनर बढ़ा रही है तथा लगातार देश के अधिक से अधिक जगह पहुंच रही है। कमोअनी भारत में नई है ऐसे में डीलर को सपोर्ट करने के लिए ऐसे कदम उठाना जरुरी था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors India announces measures to support dealers.Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 21, 2020, 18:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X