Kia Introduces New Brand Logo: किया 2021 से इस्तेमाल करेगी नया ब्रांड लोगो, जानें

किया अपने ब्रांड लोगो को नए डिजाइन में रीलॉन्च कर सकती है। कंपनी ने बताया है कि 2021 से किया के लोगो को नए डिजाइन में पेश किया जाएगा। किया का नया लोगो ब्रांड के प्रगतिशील, इनोवेटिव और स्टाइलिश मापदंडों को प्रदर्शित करेगा। किया ने लोगो बदलने की इस योजना को 'प्लान एस' नाम दिया है जिसमे 'एस' का अर्थ शिफ्ट है। कंपनी यह प्रदर्शित करना चाहती है की वह अब भविष्य की कारों के तरफ ध्यान दे रही है।

Kia Introduces New Brand Logo: किया 2021 से इस्तेमाल करेगी नया ब्रांड लोगो, जानें

बताया जाता है कि कोरियाई कार निर्माता किया अब ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों में अपनी पहचान बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी 2025 तक 11 इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की योजना पर काम कर रही है।

Kia Introduces New Brand Logo: किया 2021 से इस्तेमाल करेगी नया ब्रांड लोगो, जानें

इसके लिए कंपनी विश्व भर में इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लांट के लिए 25 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। किया की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों को इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसे हुंडई के सहयोग से तैयार किया जा रहा है।

MOST READ: तेलंगाना में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू, रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन में मिलेगी छूटMOST READ: तेलंगाना में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू, रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन में मिलेगी छूट

Kia Introduces New Brand Logo: किया 2021 से इस्तेमाल करेगी नया ब्रांड लोगो, जानें

किया के कुल निर्माण में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक कारों की होगी। कंपनी 2025 तक इलेक्ट्रिक कार में अग्रणी निर्माता के रूप में उभरेगी। 2019 में हुए कार शो में किया ने अपने कांसेप्ट कार में इस नए लोगो का इस्तेमाल किया था।

Kia Introduces New Brand Logo: किया 2021 से इस्तेमाल करेगी नया ब्रांड लोगो, जानें

इस लोगों में तीनों अक्षर एक दूसरे से जुड़े हैं और इसमें लोगो के बाहरी गोलाकार डिजाइन को हटा दिया गया है। बता दें कि किया ने हाल ही में भारत में सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। यह एसयूवी लॉन्च के पहले ही काफी पॉपुलर हो गई और लॉन्च के महज एक महीने बाद ही 50,000 यूनिट की बुकिंग हो गई।

MOST READ: नई हुंडई आई20 होगी सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में एक, जानेंMOST READ: नई हुंडई आई20 होगी सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में एक, जानें

Kia Introduces New Brand Logo: किया 2021 से इस्तेमाल करेगी नया ब्रांड लोगो, जानें

इन आकड़ों के अनुसार किया सॉनेट सबसे कम समय में देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है। किया सॉनेट के विभिन्न वैरिएंट को टेकलाइन और जीटी लाइन में लाया गया है। टेकलाइन में पांच वैरिएंट- एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएस, एचटीएस+ में लाया गया है।

Kia Introduces New Brand Logo: किया 2021 से इस्तेमाल करेगी नया ब्रांड लोगो, जानें

किया सॉनेट भारत में कंपनी की तीसरी मॉडल है और एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। किया सॉनेट को 6.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। किया सॉनेट के टॉप स्पेक वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia introduces new brand logo to relaunch in 2021 details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 30, 2020, 19:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X