Kia Multi-Collision Brake System: किया कार की यह सेफ्टी फीचर दुर्घटना में बचाएगी आपकी जान

नई किया सोरेंटो एसयूवी कोरियाई कार निर्माता की मल्टी-कोलिजन ब्रेक सिस्टम से लैस होने वाली पहली कार होगी। यह तकनीक कार को हाईवे पर किसी दूसरे कार से टकराने से रोकेगी। इस तकनीक में मल्टी-कोलिजन ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपकी कार सामने दुर्घटनाग्रस्त कार से टकराने से बच जाती है।

Kia Multi-Collision Brake System: किया कार की यह सेफ्टी फीचर दुर्घटना में बचाएगी आपकी जान, जानें

इस सिस्टम के लिए कार में कई जगह सेंसर और कैमरे लगाए जाते हैं जो कार के आस पास चल रहे गाड़ियों की निगरानी करते हैं। सामने चल रही गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सेंसर सिस्टम को ब्रेक लगाने का निर्देश देता है जिससे यह कार दुर्घटनाग्रस्त कार से टकराने से बच जाती है।

Kia Multi-Collision Brake System: किया कार की यह सेफ्टी फीचर दुर्घटना में बचाएगी आपकी जान, जानें

इस सिस्टम को काफी प्रभावी माना जा रहा है। यह कार की गति का आकलन कर सही समय पर ब्रेक लगा देता है। कार में बैठे यात्रियों को नुकसान न हो इसलिए सिस्टम कार के अंदर सभी एयरबैग को खोल देता है। कंपनी इसे एक तरह का इमरजेंसी ब्रेकिंग बता रही है जो हाईवे पर दुर्घटनाओं में काफी कमी ला सकता है।

Kia Multi-Collision Brake System: किया कार की यह सेफ्टी फीचर दुर्घटना में बचाएगी आपकी जान, जानें

यह सिस्टम ड्राइवर के ब्रेक लगाने के पैटर्न की भी निगरानी करता है। अगर ड्राइवर ब्रेक काफी जोर से लगा रहा है तो सिस्टम खतरे को समझते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा देता है। यह एंटी-कोलिशन सिस्टम 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की से अधिक की रफ़्तार पर काम नहीं करता है, क्योंकि इस स्पीड पर यदि कार में इमरजेंसी ब्रेक लगाया जाए तो कार पलट सकती है।

Kia Multi-Collision Brake System: किया कार की यह सेफ्टी फीचर दुर्घटना में बचाएगी आपकी जान, जानें

इस मल्टी-कोलिजन ब्रेक सिस्टम को चौथे जनरेशन के किया सोरेन्टो में लगाया जा रहा है। कंपनी बताती है कि इस तकनीक के साथ किया सोरेन्टो कंपनी की सबसे सेफ एसयूवी होगी।

Kia Multi-Collision Brake System: किया कार की यह सेफ्टी फीचर दुर्घटना में बचाएगी आपकी जान, जानें

मल्टी-कोलिजन सिस्टम को किया सोरेन्टो में स्टैण्डर्ड तौर पर दिया जाएगा। इसे किया सोरेन्टो के प्लगइन हाइब्रिड मॉडल में भी विकल्प के तौर पर दिया जाएगा। बता दें की किया सोरेन्टो हाइब्रिड को यूरोप में 2021 में लॉन्च किया जाना है।

Kia Multi-Collision Brake System: किया कार की यह सेफ्टी फीचर दुर्घटना में बचाएगी आपकी जान, जानें

फिलहाल, किया सोरेन्टो यूरोप के देशों में बेची जा रही है और इसके भारत में आने की काफी कम उमीदें हैं। किया इस तकनीक को अपने हाई एन्ड कारों में इस्तेमाल करेगी, इसलिए यह फीचर सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट कारों में ही देखा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia introduced multi-collision brake system to safeguard drive in highways. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 23, 2020, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X