Kia Sonet Delivery: डीलर ने एक साथ डिलीवर की 25 किया साॅनेट कारें, हो रही है बंपर बिक्री

भारत में किया सॉनेट के लॉन्च के पहले महीने से ही इस मिड-साइज एसयूवी को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। किया सॉनेट को 18 सितंबर को लॉन्च किया गया था जिसके बाद महीने के अंत में सॉनेट की 9,266 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। किया सॉनेट की पहले बुकिंग करा चुके ग्राहकों के साथ नए ग्राहकों को भी कार की डिलीवरी की जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में सॉनेट की डिलीवरी और भी तेजी से बढ़ने वाली है।

Kia Sonet Delivery: डीलर ने एक साथ डिलीवर की 25 किया साॅनेट कारें, हो रही है बंपर बिक्री

अक्टूबर में किया सॉनेट की बंपर डिलीवरी की जा रही है। किया के कई डीलरशिप 10-15 यूनिट की एक साथ डिलीवरी कर रहे हैं। इसी क्रम में चेन्नई के एक किया डीलर ने 25 किया सॉनेट की एक साथ डिलीवरी की है। यह सॉनेट की एक दिन में सबसे अधिक कारों की डिलीवरी का रिकॉर्ड है। किया के डीलरों के अनुसार अक्टूबर से त्यौहार शुरू होने के साथ बिक्री और भी बढ़ेगी। रशलेन द्वारा किया साॅन्ट की डिलीवरी का वीडियो जारी किया गया है।

Kia Sonet Delivery: डीलर ने एक साथ डिलीवर की 25 किया साॅनेट कारें, हो रही है बंपर बिक्री

किया सॉनेट के विभिन्न वैरिएंट को टेकलाइन और जीटी लाइन में लाया गया है। टेकलाइन में पांच वैरिएंट- एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएस, एचटीएस+ में लाया गया है, वहीं जीटी लाइन में सिर्फ एक ही वैरिएंट जीटीएक्स+ मिलता है। किया सॉनेट को मोनोटोन और डुअल टोन रंगों में उतारा गया है। डुअल टोन रंग का विकल्प सिर्फ जीटीएक्स+ और एचटीएक्स+ वैरिएंट में मिलता है।

किया सॉनेट भारत में कंपनी की तीसरी मॉडल है और एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। किया सॉनेट को 6.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। किया सॉनेट के टॉप स्पेक वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Kia Sonet Delivery: डीलर ने एक साथ डिलीवर की 25 किया साॅनेट कारें, हो रही है बंपर बिक्री

किया सॉनेट को बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दिया गया है, इसमें ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं। किया सॉनेट में एलईडी हेडलैंप व इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, फोग लैंप, सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, हार्टबीट एलईडी टेल लाइट, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, फौक्स डीफ्यूजर दिया गया है।

Kia Sonet Delivery: डीलर ने एक साथ डिलीवर की 25 किया साॅनेट कारें, हो रही है बंपर बिक्री

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4.25 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व यूवो कनेक्टेड तकनीक के साथ दिया गया है। इसमें 57 यूवो कनेक्ट फीचर्स दिए गये हैं। इसमें सामने वेंटीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, कई कंट्रोल बटन के साथ, पीछे एसी वेंट्स, एयर प्योरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कई फीचर्स दिए गये हैं।

Kia Sonet Delivery: डीलर ने एक साथ डिलीवर की 25 किया साॅनेट कारें, हो रही है बंपर बिक्री

किया सॉनेट को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है जिसमें दो पेट्रोल व एक डीजल शामिल है। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं, 1.0-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Kia Sonet Delivery: डीलर ने एक साथ डिलीवर की 25 किया साॅनेट कारें, हो रही है बंपर बिक्री

वहीं डीजल इंजन को दो ट्यून स्टेट में उपलब्ध कराया जाएगा। पहला 1.5-लीटर डीजल 100 बीएचपी का पॉवर व 240 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। वहीं, दूसरा इंजन 115 बीएचपी पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia dealer delivers 25 Sonet compact SUVs in a single day. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 8, 2020, 12:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X