Kia Connected Car Sales: किया मोटर्स ने भारत में बेचीं 1 लाख कनेक्टेड कारें, जानें

देश भर में कनेक्टेड कारों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और इसमें किया मोटर्स अग्रणी हो गयी है। किया मोटर्स ने हाल ही घोषणा की है कि उन्होंने 16 महीने में भारत में 1 लाख कनेक्टेड कारें बेचीं है, कंपनी अपने मॉडलों को यूवो कनेक्टेड कार तकनीक के साथ बेचती है।

Kia Connected Car Sales: किया मोटर्स ने भारत में बेचीं 1 लाख कनेक्टेड कारें, जानें

कंपनी ने बताया कि कुल बेचीं गयी कारों में 55 प्रतिशत यूवो कनेक्ट के साथ है। इसमें टॉप सेलिंग कनेक्टेड कार वैरिएंट में सेल्टोस जीटीएक्स प्लस डीसीटी 1।4 लीटर पेट्रोल शामिल है, यह कनेक्टेड कारों की बिक्री का 15 प्रतिशत है।

Kia Connected Car Sales: किया मोटर्स ने भारत में बेचीं 1 लाख कनेक्टेड कारें, जानें

कनेक्टेड कार तकनीक आजकल जरुरी फीचर हो गया है और सॉनेट, सेल्टोस में भी यह दिया गया है। किया सॉनेट में सेल्टोस की तरह यूवो कनेक्टेड कार तकनीक दी गयी है, इसमें 57 यूवो कनेक्ट फीचर्स दिए गये हैं। इसकी मदद से किया सॉनेट में वौइस् कमांड या मोबाइल में एप्प के माध्यम 57 फीचर्स का मजा लिया जा सकता है।

Kia Connected Car Sales: किया मोटर्स ने भारत में बेचीं 1 लाख कनेक्टेड कारें, जानें

कंपनी ने हाल ही में इसे नया अपडेट दिया है जिसमें वौइस् असिस्ट वेक अप कमांड ' हेलो किया' शामिल है। इसके साथ अब यूवो कनेक्टेड तकनीक में कुल 9 वौइस् कमांड शामिल हो गयी है, इनमें कालिंग, मौसम की जानकारी, दिन व तारीख, भारतीय हॉलिडे जानकारी, क्रिकेट स्कोर, मीडिया कंट्रोल, नेविगेशन कंट्रोल व क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।

Kia Connected Car Sales: किया मोटर्स ने भारत में बेचीं 1 लाख कनेक्टेड कारें, जानें

इसके साथ ही व्हीकल ट्रेकिंग, ऑटो कोलिजन नोटिफिकेशन, एसओएस इमरजेंसी असिस्टेंस, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोटली ऑपरेटेड एयर प्योरीफायर, एयर क्वालिटी मोनिटर, जियो फेंसिंग, टाइम फेंस, स्पीड अलर्ट, वालेट व आइडल अलर्टस फीचर्स दिया गया है।

Kia Connected Car Sales: किया मोटर्स ने भारत में बेचीं 1 लाख कनेक्टेड कारें, जानें

इसके अतिरिक्त यूवो स्मार्ट वाच एप्प कनेक्टिविटी विकल्प से स्मार्ट वाच से ही कई फीचर्स नियंत्रण किये जा सकते हैं, यह एंड्राइड व आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस नए बिक्री रिकॉर्ड पर ख़ुशी जाहिर की है तथा इसे पहले से बेहतर बताया है।

Kia Connected Car Sales: किया मोटर्स ने भारत में बेचीं 1 लाख कनेक्टेड कारें, जानें

नए अपडेट के बाद किया सेल्टोस में 10 नए फीचर्स जोड़े गये है जिसमें नया वौइस् असिस्ट कमांड शामिल है। नई किया सेल्टोस में 8 पुराने फीचर्स को अब लोवर वैरिएंट में भी दिए गये हैं। कंपनी अपने सभी मॉडल सॉनेट, सेल्टोस व कार्निवल को इस कनेक्टेड तकनीक के साथ बेचती है।

Kia Connected Car Sales: किया मोटर्स ने भारत में बेचीं 1 लाख कनेक्टेड कारें, जानें

कंपनी ने कुछ समय पहले सॉनेट को लाया है जिसने कंपनी को इस माइलस्टोन को पार करने में मदद की है। सिर्फ 2 महीने में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 50,000 यूनिट की बुकिंग मिल गयी थी। किया सॉनेट सिंतबर में ही देश की सबसे अधिक बिकने वली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गयी थी, लॉन्च के 12 दिनों के भीतर किया सॉनेट की 9,266 यूनिट की डिलीवरी कर दी गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia sells 1 lakh Connected Car. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 19:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X