किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

किया मोटर्स ने अपनी एमपीवी किया कार्निवल की बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इस एमपीवी की 1,410 यूनिट बुक हो चुकी है। इस कार को कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी।

किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

हालांकि इस एमपीवी की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद किया कार्निवल की भारत में मांग काफी ज्यादा है।

किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

कंपनी का कहना है कि इस कार को तीन वैरिएंट में रखा गया है और करीब 64 प्रतिशत बुकिंग इसके टॉप वैरिएंट लेमोजीन की हुई है। यह वैरिएंट 7 सीटर विकल्प के साथ आता है, जिसकी दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट लगाई गई है।

किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

वर्तमान समय में बाजार में मौजूद सभी एमपीवी से किया कार्निवल ज्यादा प्रीमियम फील देती है। यहां तक कि यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से भी कहीं ज्यादा लग्जरी लगती है।

किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

कंपनी ने इस एमपीवी को तीन ट्रिम प्रीमियम, प्रेस्टीज और लेमोजीन में पेश किया है। किया कार्निवल में 7 सीटर, 8 सीटर और 9 सीटर का विकल्प दिया गया है।

किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

बता दें कि किया कार्निवल की बुकिंग अभी चालू है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन या किसी भी आधिकारिक डीलरशिप के यहां से कराई जा सकती है। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने बुकिंग अमाउंट एक लाख रुपये तय किया है।

किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए पूरे भारत में 265 आउटलेट खोले है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस एमपीवी को 25-30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च कर सकती है।

किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

किया कार्निवल में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 3,800 आरपीएम पर 200 बीएचपी पॉवर और 1,500 से 2,750 आरपीएम के बीच 440 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

किया कार्निवल की बुकिंग के पहले दिन ही 1410 यूनिट हुए बुक, देखें तस्वीरें

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टियरिंग व्हील एडजस्ट, 10-वे पॉवर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट कनेक्ट, लैपटॉप और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्टीयरिंग व्हील ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Carnival MPV first day get 1410 bookings, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X