किया कार्निवल की सारी जानकारी आई सामने, यहां पढ़ें

हाल ही में किया मोटर्स ने इस बात की घोषणा की है कि वह अपनी एमपीवी किया कार्निवल को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च करने वाले है। इस एमपीवी के फीचर्स, पॉवर और स्पेसिफिकेशन को लेकर अब तक बहुत सी खबरें सामने आ चुकी है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

लेकिन अब इस कार का ब्रोशर सामने आया है। इस ब्रोशर में कार्निवल के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। तो आइए आपको बताते है इस कार के फीचर्स, पॉवर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

आकार

किया कार्निवल के आयामों की बात करें तो यह आकार में काफी बड़ी और शानदार है। इसकी कुल लंबाई 5,115 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,985 मिलीमीटर, कुल ऊंचाई 1,755 मिलीमीटर और व्हीलबेस 3,060 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस 540 लीटर का है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

एक्सटीरियर

किया कार्निवल के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके अगले हिस्से में कंपनी की सिग्नेर ‘टाइगर नोज' ग्रिल लगाई गई है। आइस क्यूब आकार के एलईडी फॉग लैंप के साथ एलईडी हेडलाइट मिलती है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

इसके अवाला एलईडी टेल लाइट, डुअल पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, वन टच पॉवर स्लाइडिंग रियर डोर और स्मार्ट पावर टेल गेट दिया गया है। इसके अलावा इस कार के कई हिस्सों में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे आकर्षक बनाता है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

इंटीरियर

किया कार्निवल बाहर से देखने में जितनी शानदार लगती है, अंदर से उतनी ही प्रीमियम भी है। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके इंटीरियर को काफी स्पेशियस बनाया गया है। इसके डैशबोर्ड पर 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

इसके साथ ही रियर सीट के यात्रियों के लिए 10.1 इंच के डुअल टच स्क्रीन रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम लगाए गए है। इसकी वीआईपी सीट के लिए प्रीमियम नप्पा लेदर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल के साथ स्मार्ट एयर प्यूरिफायर भी दिया गया है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

सीटिंग क्षमता

इस कार को 7 सीटर, 8 सीटर, 9 सीटर विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसको तीन ट्रिम लेवल प्रीमियम, प्रेसटीज और लेमोजीन में उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार में वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट का इस्तेमाल किया गया है। इसकी दूसरी पंक्ति की सीट को जगह बढ़ाने के लिए खड़ा भी किया जा सकता है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

इंजन क्षमता

इसके इंजन के बारे में बात करें तो इस कार में 2.2-लीटर बीएस6 टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 3,800 आरपीएम पर 200 बीएचपी पॉवर और 1,500 से 2,750 आरपीएम के बीच 440 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 2डब्ल्यूडी ड्राइव सिस्टम का लगाया गया है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा के मद्देनजर इस कार में 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ईएसपी, रोल-ओवर मिटीगेशन सिस्टम और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियर व्यू मिरर दिया गया है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

अन्य फीचर्स

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें थ्री-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टियरिंग व्हील एडजस्ट, 10-वे पॉवर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट कनेक्ट, लैपटॉप और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्टीयरिंग व्हील ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है।

किया मोटर्स ने कार्निवल का ब्रोशर किया जारी, पाइए इस कार की पूरी जानकारी

रंग विकल्प

किया कार्निवल को तीन शानदार रंग विकल्पों के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इनमें ऑरा ब्लैक पर्ल, ग्लेसियर व्हाइट पर्ल और स्टील सिल्वर रंग शामिल है। ये तीनों ही रंग देखने में बहुत ही प्रीमियम और शानदार लगते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Carnival exterior interior features engine more details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X