Main Contact Areas In Car Requiring Sanitisation: फोर्ड ने बताया कार में 10 जगहों को करें सेनेटाइज

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79 लाख से भी ज्यादा हो गई है। भारत में भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब तक 3.5 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Main Contact Areas In Car Requiring Sanitisation: फोर्ड ने बताया कार में 10 जगहों को करें सेनेटाइज

इसके बावजूद सरकार ने लॉकडाउन में ढील दे दी है, जिससे लगातार और मामले सामने आते जा रहे हैं। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोगों का घरों से निकलना शुरू हो गया है और लोग अपने दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Main Contact Areas In Car Requiring Sanitisation: फोर्ड ने बताया कार में 10 जगहों को करें सेनेटाइज

ऐसे में आपके वाहन कई लोगों के संपर्क में आते हैं और इस बात का खतरा बढ़ा जाता है कि आपकी कार संक्रमित हो सकती है। इस समस्या से निजात पाने का एक ही तरीका है कि आप अपनी कार का इस्तेमाल करते समय इसे बार-बार साफ करते रहें और साथ ही इसे सेनेटाइज भी करते रहें।

Main Contact Areas In Car Requiring Sanitisation: फोर्ड ने बताया कार में 10 जगहों को करें सेनेटाइज

लेकिन बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि अपनी कार के किन हिस्सों को सेनेटाइज करना है और किस तरह से करना है। इसी समस्या के समाधान के लिए कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है।

इस वीडियो में बताया गया है कि आप अपनी कार को किस तरह से सेनेटाइज कर सकते हैं और साथ ही कार में कौन से वो हिस्से हैं, जिन्हें बार-बार सेनेटाइज करने की जरूरत होती है। वीडियो में बताया गया है कि अगर आप स्प्रे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे सीधे कार की सतह पर न डालें।

Main Contact Areas In Car Requiring Sanitisation: फोर्ड ने बताया कार में 10 जगहों को करें सेनेटाइज

इसे साफ करने के लिए स्प्रे को माइक्रो फाइबर तौलिये डाला चाहिए और फिर सतह को पोछना चाहिए। इसके अलावा कार की फेब्रिक सीट और हेडलाइनर से धूल को हटाने के लिए हूवर का इस्तेमाल करना चाहिए। कार के डोर हैडल्स को लगातार से शैम्पू से धोना चाहिए।

Main Contact Areas In Car Requiring Sanitisation: फोर्ड ने बताया कार में 10 जगहों को करें सेनेटाइज

कार के जिन हिस्सों को लगातार छुआ जाता है, उनमें की/की एफओबी, एक्सटीरियर डोर हेंडल, इंटीरियर डोर हैंडल लॉक व बटन, इंटीरियर डोर रिलीज, सीटबेल्ट, सीटबेल्ट बकल, पुश बटन, पुश टू स्टार्ट बटन, रिव्यू मिरर, साइड मिरर बटन, एचवीएससी बटन, गियर सलेक्टर, स्टीयरिंग व्हील और अन्य जगह शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Key Contact Areas In Car To Sanitise According To Ford India Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 17, 2020, 14:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X