Kerala Taxi Drivers Install Fiberglass: केरल की यह टैक्सी रखेगी कोरोना वायरस को दूर, देखें वीडियो

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी बीच कुछ प्रतिबंधों के साथ ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉक डाउन में कुछ ढील भी दी गई है। अब इमरजेंसी वाहनों के साथ निजी और गैर जरूरी वाहनों को भी परिचालन की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी लोग अनावश्यक घर से बहार नहीं निकल रहे हैं। जयादातर लोग अपने निजी वाहनों का ही प्रयोग कर रहे हैं।

केरल की यह टैक्सी रखेगी कोरोना वायरस को दूर, देखें वीडियो

कैब और टैक्सी कंपनियों को भी लॉकडाउन में ढील दी गई है। कैब कंपनियों और निजी कार मालिकों को कहा गया है कि सावधानी के लिए कैब चालक कार में सिर्फ एक ही सवारी को बैठाएं। हालांकि, इससे भी कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से नहीं बचा जा सकता है।

केरल की यह टैक्सी रखेगी कोरोना वायरस को दूर, देखें वीडियो

इसी परेशानी का समाधान निकलते हुए केरल के एयरपोर्ट स्थित कैब और टैक्सी ड्राइवरों ने ड्राइवर केबिन को यात्री से अलग रखने के लिए फाइबर ग्लास की दिवार लगा दी है। यह दिवार ड्राइवर को सवारी से बिलकुल अलग कर देती है।

फाइबर ग्लास के कारण केबिन की हवा एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं जाती जिससे संक्रमण का खतरा बिलकुल कम हो जाता है। केरल पुलिस का मानना है कि इस तकनीक को अपना कर यात्री बिना किसी परेशानी के टैक्सी से सफर कर सकते हैं।

केरल की यह टैक्सी रखेगी कोरोना वायरस को दूर, देखें वीडियो

केरल पुलिस ने बताया कि फाइबर ग्लास तकनीक को राज्य के हर टैक्सी में लगाने की कोशिश की जाएगी। सभी टैक्सियों में यह तकनीक एक साल तक अनिवार्य की जाएगी।

केरल की यह टैक्सी रखेगी कोरोना वायरस को दूर, देखें वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक ऑटो रिक्शा में यात्रियों के लिए चार अलग केबिन बनाया गया था। इस वीडियो को महिंद्रा के सीईओ, आनंद महिंद्रा न ट्वीट किया था।

केरल की यह टैक्सी रखेगी कोरोना वायरस को दूर, देखें वीडियो

देश भर में 49,391 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1,694 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 14,183 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं। वैश्विक रूप से देखा जाए तो कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 2.58 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kerala taxi drivers install fiberglass partitions as safety measures against COVID-19 details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X