जेके टायर ने अपने स्मार्ट टायर की रेंज को ऑटो एक्सपो में किया लॉन्च

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने अपने स्मार्ट टायर्स की एक रेंज ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च की है। भारत के टायर सेगमेंट में जेके टायर पहली कंपनी है, जिसने स्मार्ट टायर तकनीक का इस्तेमाल किया है।

जेके टायर ने अपने स्मार्ट टायर की रेंज ऑटो एक्सपो में की पेश

कंपनी का दावा है कि इन टायरों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगे सेंसर टायर में हवा के प्रेशर और उसकी स्थिति के बारे में जानकारी देते है।

जेके टायर ने अपने स्मार्ट टायर की रेंज ऑटो एक्सपो में की पेश

कंपनी का कहना है कि यह स्मार्ट टायर वाहन की लाइव ट्रैकिंग करते हैं, इसके साथ ही रियल टाइम टायर परफॉर्मेंस बताने के साथ टायर में हवा का दबाव, तापमान, एयर लीक और इंजन की स्तिथि भी बताते हैं।

जेके टायर ने अपने स्मार्ट टायर की रेंज ऑटो एक्सपो में की पेश

टायर के द्वारा इकट्ठा की गई यह सारी जानकारियां ब्लूटूथ या स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिये चालक को प्राप्त हो जाती है। इस जानकारी की मदद से चालक खराबी को ठीक कर दुर्घटनाओं से बच सकता है।

जेके टायर ने अपने स्मार्ट टायर की रेंज ऑटो एक्सपो में की पेश

कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. रघुपति सिंघानिया ने इस बारे में बताया कि "जेके टायर हमेंशा ने नई तकनीक को खोजने और उसे अपनाने के लिए तत्पर रही है और इसका ही उदाहरण हमारी नई स्मार्ट टायरों की रेंज है।"

जेके टायर ने अपने स्मार्ट टायर की रेंज ऑटो एक्सपो में की पेश

कंपनी का कहना है कि यह टायर जीपीएस से भी लैस होंगे जो वाहन की लाइव लोकेशन के बारे में लगातार जानकारी देते रहेंगे, साथ में यह माइलेज को बढ़ाने में भी मदद करेंगे।

जेके टायर ने अपने स्मार्ट टायर की रेंज ऑटो एक्सपो में की पेश

कंपनी का मानना है कि ये सभी स्मार्ट टायर, वाहन और सड़क से जुड़ी सुरक्षा में क्रांति ला सकते हैं। कंपनी इन स्मार्ट टायरों को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है।

जेके टायर ने अपने स्मार्ट टायर की रेंज ऑटो एक्सपो में की पेश

स्मार्ट टायर रेंज के अलावा कुछ अन्य टायरों को भी कंपनी ने ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया है। इनमें पंचर प्रूफ टायर, इलेक्ट्रिक वाहन टायर, कलर्ड टायर, फ्यूल सेवर टायर और ट्यूबलेस रेडियल टायर को शामिल किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
JK Tyre unveiled Smart Tyres range at Auto Expo details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X