JK Tyre Production Milestone In India: जेके टायर ने भारत में ट्रक व बसों के 20 मिलियन टायर बेचे

टायर निर्माता कंपनी जेके टायर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि जेके टायर अब तक ट्रकों और बसों के लिए 20 मिलियन टायर का उत्पादन कर चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 10 मिलियन टायर का आंकड़ा साल 2016 में पार किया था।

JK Tyre Production Milestone In India: जेके टायर ने भारत में ट्रक व बसों के 20 मिलियन टायर बेचे

सिर्फ चार सालों में ही कंपनी ने 20 मिलियन का आंकड़ा पार कर दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जेके टायर सबसे पहली और एकलौती टायर कंपनी है, जिसने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि जेके टायर के भारत में 9 टायर उत्पादन प्लांट हैं।

JK Tyre Production Milestone In India: जेके टायर ने भारत में ट्रक व बसों के 20 मिलियन टायर बेचे

वहीं कंपनी के 3 प्लांट मैक्सिको में भी मौजूद हैं, इन सभी प्लांट्स को मिलाकर जेके टायर हर साल करीब 35 मिलियन टायर का उत्पादन करती है। कंपनी की इस बड़ी उपलब्धि के बारे में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. रघुपति सिंघानिया ने जानकारी दी है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

JK Tyre Production Milestone In India: जेके टायर ने भारत में ट्रक व बसों के 20 मिलियन टायर बेचे

इस मौके पर उन्होंने कहा कि "यह केवल जेके टायर के लिए ही नहीं, बल्कि कंपनी से जुड़े हर व्यक्ति के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। खासकर उन ग्राहकों के लिए जिन्होंने हमारे इंजीनियरिंग कौशल और तकनीकी क्षमताओं पर अटूट भरोसा दिखाया है।"

JK Tyre Production Milestone In India: जेके टायर ने भारत में ट्रक व बसों के 20 मिलियन टायर बेचे

आगे उन्होंने कहा कि "एक अग्रणी और मार्केट लीडर के तौर पर हम नए ड्राइविंग इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने ग्राहकों के लिए मौजूदा उत्पादों के साथ कुछ नए उत्पादों को पेश करने की भी कोशिश करेंगे, जो उनके लिए ज्यादा सुरक्षित और किफायती हो सके।"

JK Tyre Production Milestone In India: जेके टायर ने भारत में ट्रक व बसों के 20 मिलियन टायर बेचे

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में देश की पहली ‘स्मार्ट टायर' तकनीक को पेश किया था, जिसकी मदद से टायर को लगातार मॉनिटर किया जा सकता है और यह जानकारी हासिल की जा सकती है कि टायर में कितना प्रेशन और तापमान है।

JK Tyre Production Milestone In India: जेके टायर ने भारत में ट्रक व बसों के 20 मिलियन टायर बेचे

इसके अलावा जेके टायर ने कोरोना वायरस के लड़ने के लिए अपने उत्पादन प्लांट में हैंड सेनेटाइजर बनाना शुरू किया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने हैंड सेनेटाइजर का उत्पादन एक नए ब्रांड नेम ‘टोटल कंट्रोल हैंड सेनेटाइजर' के तहत किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
JK Tyre Production Milestone Rolls Out 20 Millionth Radial Truck Buses Tyre Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 26, 2020, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X