Jeep Wrangler V8 Teaser: जीप रैंगलर वी8 का नया टीजर हुआ जारी, उत्पादन हुआ शुरू

जीप रैंगलर दुनिया भर में अपनी क्षमता की वजह से जानी जाती है तथा जीप रैंगलर रुबिकोन इसका पॉवरफुल ऑफ रोड वैरिएंट है। अब जीप रैंगलर रुबिकोन 392 कांसेप्ट के वी8 इंजन वाले वर्जन का टीजर जारी किया गया है जिसमें इसके उत्पादन शुरू होने की बात कही गयी है।

Jeep Wrangler V8 Teaser: जीप रैंगलर वी8 का नया टीजर हुआ जारी, उत्पादन हुआ शुरू

जीप रैंगलर रुबिकोन 392 कांसेप्ट को सबसे पहले फोर्ड ब्रोंको के पेश किये जाने के बद जुलाई महीने में पेश किया गया था। यह जीप रैंगलर की सबसे दमदार वर्जन होने वाली है, ग्राहकों और दुनिया भर के चाहने वालों के कहने पर कंपनी इस एसयूवी को वी8 इंजन के साथ लेकर आ रही है।

Jeep Wrangler V8 Teaser: जीप रैंगलर वी8 का नया टीजर हुआ जारी, उत्पादन हुआ शुरू

जीप ने इस कार के दो टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहा है कि 'कुछ कांसेप्ट इतने दमदार होते हैं कि वह सच्चाई बन जाते हैं।' नए टीजर में इस एसयूवी के इंजन की आवाज को सुना जा सकता है, इसके साथ ही रेगिस्तान में इसे ऑफ रोअडिंग करते देखा जा सकता है।

Jeep Wrangler V8 Teaser: जीप रैंगलर वी8 का नया टीजर हुआ जारी, उत्पादन हुआ शुरू

जीप- ने अभी तक वी8 इंजन वाली रैंगलर के बारें में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। बतातें चले कि कंपनी ने कैप्शन में लिख कर जानकारी दी है कि यह 2021 में उपलब्ध हो जायेगी, हालाँकि इसे कौन से महीने में लाया जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है।

Jeep Wrangler V8 Teaser: जीप रैंगलर वी8 का नया टीजर हुआ जारी, उत्पादन हुआ शुरू

जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 की बात करें तो इस कार का नाम इसके इंजन की वजह से रखा गया है। कंपनी ने इस कार में 6.4-लीटर ‘392 हेमी' एनए वी8 इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 450 बीएचपी की पॉवर और 610 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Jeep Wrangler V8 Teaser: जीप रैंगलर वी8 का नया टीजर हुआ जारी, उत्पादन हुआ शुरू

कंपनी ने इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। इस गियरबॉक्स को कार के एक्सेल से जोड़ा गया है, जो कि सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। बता दें कि इस इंजन का इस्तेमाल एफसीए ग्रुप की कई कारों में किया जा चुका है।

Jeep Wrangler V8 Teaser: जीप रैंगलर वी8 का नया टीजर हुआ जारी, उत्पादन हुआ शुरू

यह 392 हेमी इंजन डॉज डुरान्गो एसआरटी, डॉज चार्जर/चैलेंजर एसआरटी 392, जीप ग्रांड चेरोकी एसआरटी और कुछ अन्य कारों में इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5 सेकेंड में हासिल कर लेता है।

Jeep Wrangler V8 Teaser: जीप रैंगलर वी8 का नया टीजर हुआ जारी, उत्पादन हुआ शुरू

इस इंजन के साथ ‘डुअल मोड' एग्जॉस्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। सड़कों पर हर तरह की रुकावटों को पार करने के लिए कंपनी ने रैंगलर रुबिकॉन 392 में डाना 44 एक्सेल, इलेक्ट्रिक लॉकिंग डिफ्रेंशियल, 2.0-इंच लिफ्ट फॉक्स शॉक एबजॉर्बर, बीडलॉक व्हील, 37-इंच के ऑफ-रोड टायर्स आदि दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep V8-powered Wrangler teaser released, production starts. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 16, 2020, 17:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X