Jeep Wrangler Hybrid: जीप रैंगलर हाइब्रिड वैरिएंट में होगी लाॅन्च, बैटरी पर देगी 40 किमी की रेंज

फिएट क्रिसलर ऑटो अपनी ऑफ रोड एसयूवी, जीप रैंगलर को प्लग-इन-हाइब्रिड वर्जन में पेश कर दिया है। कंपनी इस वैरिएंट को अगले साल लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके पहले जीप कम्पास और रेनेगेड 4X4 को भी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जा चुका है। यह एसयूवी अमेरिका और यूरोप के कई देशों में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी।

Jeep Wrangler Hybrid: जीप रैंगलर हाइब्रिड वैरिएंट में होगी लाॅन्च, बैटरी पर देगी 40 किमी की रेंज

रैंगलर हाइब्रिड का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के जैसा ही होगा, हालाँकि कार के परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में काफी बदलाव आने वाला है। इसके अलावा कार के सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान होंगे। अपने इलेक्ट्रिक बैटरी की मदद से कार 40 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Jeep Wrangler Hybrid: जीप रैंगलर हाइब्रिड वैरिएंट में होगी लाॅन्च, बैटरी पर देगी 40 किमी की रेंज

इंजन की बात करें तो इसमें 3.6 लीटर का वी6 इंजन दिया जा सकता है, इस इंजन को पीएचईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। भारत में रैंगलर हाइब्रिड के 2.0-लीटर वैरिएंट को उतरा जा सकता है। फिलहाल कंपनी भारत में रैंगलर रुबिकन के पहले लॉट को बेच चुकी है।

Jeep Wrangler Hybrid: जीप रैंगलर हाइब्रिड वैरिएंट में होगी लाॅन्च, बैटरी पर देगी 40 किमी की रेंज

बता दें की जीप ने हाल ही में अपने पॉपुलर एसयूवी कम्पास के नाईटईगल एडिशन को किया था और अब इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। इस कार को सीमित संख्या में कुछ चुनिंदा देशों में ही बेचा जा रहा है।

Jeep Wrangler Hybrid: जीप रैंगलर हाइब्रिड वैरिएंट में होगी लाॅन्च, बैटरी पर देगी 40 किमी की रेंज

फिएट क्रिसलर ऑटो भारत में जीप कम्पास के 547 यूनिट कारों को तकनीकी खराबी के कारण रिकॉल भी किया है। जीप कम्पास के इन मॉडलों को इसी साल बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि इन कारों के 'ब्रेस नट' में खराबी पाई गई है जिसका इस्तेमाल कार के वाइपर यूनिट में किया जाता है।

Jeep Wrangler Hybrid: जीप रैंगलर हाइब्रिड वैरिएंट में होगी लाॅन्च, बैटरी पर देगी 40 किमी की रेंज

बता दें कि जून 2020 में कंपनी ने जीप चिरोकी के 95,000 यूनिट को दुनिया भर से रिकॉल किया था। इन कारों के गियरबॉक्स में खराबी पाई गई थी जिससे कार चलते-चलते बीच में ही बंद हो जाती है।

Jeep Wrangler Hybrid: जीप रैंगलर हाइब्रिड वैरिएंट में होगी लाॅन्च, बैटरी पर देगी 40 किमी की रेंज

जीप ने भारत में पुरानी कारों को बेचने के लिए नया प्लेटफॉर्म भी शुरू किया है जिसके तहत ग्राहक पुरानी जीप कम्पास एसयूवी को कंपनी के शोरूम से खरीद सकते हैं। लॉकडाउन के वजह से नई कार खरीदने का प्लान कैंसिल करने वाले लोग जीप की सकेंड हैंड कार किफायती दर पर खरीद सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Wrangler plug-in-hybrid variant before launch in next year. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 4, 2020, 12:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X