Jeep Compass Night Eagle Edition New Teaser: जीप कंपास नाईट ईगल का नया टीजर हुआ जारी, देखें

हाल ही में जीप ने नए कंपास नाईट ईगल लिमिटेड एडिशन का टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने नाईट ईगल नया टीजर जारी किया है। यह कंपनी की पहली ग्लोबल लिमिटेड एडिशन कार है जिसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसी साल कार का ग्लोबल लॉन्च कर सकती है।

Jeep Compass Night Eagle Edition New Teaser: जीप कंपास नाईट ईगल का नया टीजर हुआ जारी, देखें

बता दें कि यह नई एसयूवी जीप कंपास फेसलिफ्ट है जिसे नाईट ईगल वैरिएंट में उतारा जाएगा। इस कार को सीमित संख्या में कुछ चुनिंदा देशों में ही बेचा जाएगा। जीप की कारों का भारत में काफी बड़ा बाजार है। जीप कंपास देश में कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी है जो 14-15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है।

Jeep Compass Night Eagle Edition New Teaser: जीप कंपास नाईट ईगल का नया टीजर हुआ जारी, देखें

जीप कंपास फेसलिफ्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में मामूली कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किये जाएंगे। जानकारी के अनुसार जीप कम्पास फेसलिफ्ट में 7 स्लॉट ग्रिल को अपडेट किया जा सकता है। इसके साथ ही एलईडी फॉग लैंप, नए अलॉय व्हील, नए रंग विकल्प, ड्यूल टिप एग्जॉस्ट मिल सकते हैं।

Jeep Compass Night Eagle Edition New Teaser: जीप कंपास नाईट ईगल का नया टीजर हुआ जारी, देखें

माना जा रहा है कि नाईट ईगल एडिशन को ऑल ब्लैक वैरिएंट या डार्क थीम में पेश किया जाएगा। मौजूदा जीप कंपास में अन्य रंगों के साथ मैट ब्लैक फिनिश में उपलब्ध है। जबकि यह वैरिएंट कम्पलीट ब्लैक कलर टोन में पेश किया जा सकता है। कार में 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट यू कनेक्ट 5.0 सॉफ्टवेयर का अपडेट दिया जाएगा।

Jeep Compass Night Eagle Edition New Teaser: जीप कंपास नाईट ईगल का नया टीजर हुआ जारी, देखें

इंफोटेनमेंट सिस्टम को एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और अमेजन अलेक्सा से कनेक्ट किया जा सकेगा। इंटीरियर में स्पेशल टेक्नो लेदर अपहोस्ट्री दिया जा सकता है। इंटीरियर का कलर थीम ग्लॉसी ब्लैक टोन में दिया जाएगा है।

Jeep Compass Night Eagle Edition New Teaser: जीप कंपास नाईट ईगल का नया टीजर हुआ जारी, देखें

भारत में जीप कम्पास पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल में 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल बीएस6 इंजन लगाया गया है जो 161 bhp पॉवर और 250 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर का बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है, यह इंजन 170 bhp पॉवर के साथ 350 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर में में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह दोनों करें जीप कम्पास की मुख्य प्रतिद्वंदी कारें हैं।

Jeep Compass Night Eagle Edition New Teaser: जीप कंपास नाईट ईगल का नया टीजर हुआ जारी, देखें

जानकारी के अनुसार जीप कम्पास फेसलिफ्ट को दिवाली के पर्व के दौरान यानि नवंबर 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत जीप की कारों के निर्माण का एक मुख्य केंद्र है। कंपनी के रंजनगांव प्लांट से कारों को विदेश एक्सपोर्ट किया जाता है। इसी प्लांट में जीप कम्पास फेसलिफ्ट का निर्माण किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Compass Night Eagle Limited Edition new teaser released. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 28, 2020, 16:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X