Jeep Compass Facelift: गुआनजो ऑटो शो में जीप कम्पास फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

हाल ही में 2021 जीप कम्पास को चीन के गुआनजो ऑटो शो मरीन प्रदर्शित किया गया है। जीप कंपास फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च किया जाना है। फेसलिफ्ट जीप कम्पास को नए डिजाइन और फीचर्स की साथ पेश किया जाएगा। यह कार पुराने मॉडल से अधिक लंबी और ऊंची भी है। भारत में जीप कम्पास कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

Jeep Compass Facelift: गुआनजो ऑटो शो में दिखी जीप कंपास फेसलिफ्ट, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में जीप कम्पास के सकेंड जनरेशन मॉडल को 2017 से बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जीप कम्पास फेसलिफ्ट में 7 स्लॉट ग्रिल को अपडेट किया गया है। इसके साथ ही एलईडी नए फॉग लैंप, नए अलॉय व्हील, रंग विकल्प और ड्यूल टिप एग्जॉस्ट दिया गया है।

Jeep Compass Facelift: गुआनजो ऑटो शो में दिखी जीप कंपास फेसलिफ्ट, जल्द होगी लाॅन्च

इंटीरियर की बात करें तो कार में 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट यू कनेक्ट 5.0 सॉफ्टवेयर का अपडेट दिया जाएगा। इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और अमेजन अलेक्सा फीचर दिया जा सकता है, साथ ही कनेक्टेड कार फीचर भी मिल सकते हैं।

Jeep Compass Facelift: गुआनजो ऑटो शो में दिखी जीप कंपास फेसलिफ्ट, जल्द होगी लाॅन्च

इंफोटेनमेंट सिस्टम को ओटीए अपडेट दिया जाएगा। इसके साथ केबिन के अंदर सीट मटेरियल को भी पहले से बेहतर क्वालिटी का बनाया जाएगा। भारत जीप की कारों के निर्माण का एक मुख्य केंद्र है। कंपनी के रंजनगांव प्लांट से कारों को विदेश एक्सपोर्ट किया जाता है। इसी प्लांट में जीप कम्पास फेसलिफ्ट को भी बनाया जाएगा।

हाल ही में हमनें रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मिटिओर 350 को चलाया है, देखें रिव्यू

भारत में जीप कम्पास पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल में 1.4 लीटर का बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 161 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

Jeep Compass Facelift: गुआनजो ऑटो शो में दिखी जीप कंपास फेसलिफ्ट, जल्द होगी लाॅन्च

डीजल मॉडल में 2.0 लीटर का बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है, यह इंजन 170 बीएचपी पॉवर के साथ 350 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर में में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह दोनों करें जीप कम्पास की मुख्य प्रतिद्वंदी कारें हैं।

Jeep Compass Facelift: गुआनजो ऑटो शो में दिखी जीप कंपास फेसलिफ्ट, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी कम्पास के 7 सीटर वैरिएंट को अगले साल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कार का निर्माण ब्राजील में शुरू कर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Compass facelift unveiled at Guangzhou auto show. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 20, 2020, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X