Jaguar I-Pace SVR Updated: जगुआर आई-पेस एसवीआर अब हुई पहले से अधिक पाॅवरफुल, जानें

जगुआर ने आई-पेस एसवीआर एसयूवी के इंजन को अपडेट कर दिया है। इस अपडेट के बाद अब इस एसयूवी का इंजन अधिक पॉवर और टॉर्क प्रदान कर रहा है। बता दें कि आई-पेस एसवीआर में अब 8 वाल्व का सुपरचार्ज्ड इंजन दिया जा रहा है जो पुराने इंजन के मुकाबले 20 न्यूटन मीटर का अधिक टॉर्क प्रदान करता है। इस अपडेट के बाद एसयूवी की परफॉरमेंस में काफी फर्क आया है।

Jaguar I-Pace SVR Updated: जगुआर आई-पेस एसवीआर अब हुई पहले से अधिक पाॅवरफुल, जानें

अब जैगुआर आई-पेस का 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड इंजन 550 बीएचपी पॉवर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। अब यह एसयूवी 0-100 किलोमीटर की रफ्तार 4 सेकंड में पकड़ सकती है। वहीं टॉप स्पीड भी 286 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ा दी गई है।

Jaguar I-Pace SVR Updated: जगुआर आई-पेस एसवीआर अब हुई पहले से अधिक पाॅवरफुल, जानें

पॉवर में अपडेट के अलावा कार के डिजाइन और इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। कार के ब्रेक में पॉवर बूस्टर लगाया गया है जिससे ब्रेक के परफॉरमेंस में सुधार आया है। स्टीयरिंग में भी पहले से अधिक सुधार किया गया है। वहीं, सस्पेंशन को स्टिफ किया गया है ताकि संतुलन बेहतर किया जा सके।

Jaguar I-Pace SVR Updated: जगुआर आई-पेस एसवीआर अब हुई पहले से अधिक पाॅवरफुल, जानें

कार में अडाप्टिव डैंपिग फीचर दिया गया है जिससे सस्पेंशन को ड्राइविंग कंडीशन के अनुसार सेट किया जा सकता है। कार में चार ड्राइविंग मोड- कम्फर्ट, ईको, रेन और डायनामिक दिया गया है।

Jaguar I-Pace SVR Updated: जगुआर आई-पेस एसवीआर अब हुई पहले से अधिक पाॅवरफुल, जानें

कार के एयरोडायनामिक में भी बेहतरी की गई है। बंपर से साथ बोनट को भी बड़ा बनाया गया है ताकि एयर फ्लो में कोई रुकावट नहीं आये। कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। टेल लाइट को पहले से अधिक स्लिम बनाया गया है।

Jaguar I-Pace SVR Updated: जगुआर आई-पेस एसवीआर अब हुई पहले से अधिक पाॅवरफुल, जानें

कार में जगुआर का नया पीवी प्रो 11.4 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है। इसमें नेविगेशन और ओटीए अपडेट का भी सपोर्ट दिया गया है।

Jaguar I-Pace SVR Updated: जगुआर आई-पेस एसवीआर अब हुई पहले से अधिक पाॅवरफुल, जानें

जगुआर आई-पेस एसवीआर को भारतीय वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च की जानकारी नहीं दी है। इस मॉडल को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। भारत में यह कार लेम्बोर्गिनी उरस ऑडी आरएसक्यू8, पॉर्श केयेन टर्बो को चुनौती दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जगुआर #jaguar
English summary
Jaguar I-Pace SVR updated with new powerful V8 engine. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 2, 2020, 21:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X