Jaguar I-Pace Unveiled: जगुआर आई-पेस के फीचर्स का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के पहले जगुआर आई-पेस की कुछ जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर साझा कर दी गई हैं। बताया जाता है कि यह कार भारत में तीन ट्रिम-एस, एसई, एचएसई में लॉन्च हो सकती है। कार को सिर्फ एक वैरिएंट में उतारा जाएगा। आई-पेस को भारतीय वेबसाइट पर जनवरी में ही लिस्ट कर दिया गया था।

Jaguar I-Pace Unveiled: जगुआर आई-पेस के फीचर्स का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

जैगुआर आई-पेस में स्लोपिंग रूफ, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, होनेकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ओआरवीएम पर टर्न लाइट इंडिकेटर, बड़ा एयर इन्टेक डैम, ड्यूल टोन अलॉय व्हील समेत कई आकर्षक फीचर्स दिए जा सकते हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह एसयूवी 4682 mm लंबी, 2011 mm चौड़ी और 1566 mm ऊंची है।

Jaguar I-Pace Unveiled: जगुआर आई-पेस के फीचर्स का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

कार में 174 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 2990 mm का व्हील बेस दिया गया है। आई-पेस 12 रंग विकल्प में उपलब्ध की जाएगी, जिसमे फुजि व्हाइट, काल्डेरा रेड, सेंटोरिनी ब्लैक, यालुंग व्हाइट, इंडस सिल्वर, फ्रेंजी रेड, कैसियम ब्लू, बोरास्को ग्रे, एगर ग्रे, पोर्तोफिनो ब्लू, फरालों पर्ल ब्लैक और अरूबा में उपलब्ध होगी।

Jaguar I-Pace Unveiled: जगुआर आई-पेस के फीचर्स का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

इस कार में 8 तरह से एडजस्ट होने वाले लुस्टेक स्पोर्ट्स सीट, 380 वाट मेरीडियन साउंड सिस्टम, 3डी सराउंड कैमरा, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, एनिमेटेड डायरेक्शनल इंडिकेटर, हेड्स उप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

Jaguar I-Pace Unveiled: जगुआर आई-पेस के फीचर्स का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

पॉवरट्रेन की बात करें तो जगुआर आई-पेस का इलेक्ट्रिक मोटर 359 Bhp पॉवर और 696 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में 4-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। यह कार केवल 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। फुल चार्ज पर यह कार 480 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Jaguar I-Pace Unveiled: जगुआर आई-पेस के फीचर्स का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

आई-पेस में 90 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसे सिर्फ 45 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने आई-पेस की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। बता दें, आई-पेस कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसे 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया था।

Jaguar I-Pace Unveiled: जगुआर आई-पेस के फीचर्स का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगुआर आई-पेस बेस वेरिएंट 50.88 लाख रुपये (70,875 डॉलर) की शुरुआती कीमत पर बिक रही है। जगुआर आई-पेस का सीधा मुकाबला टेस्ला मॉडल एस से हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जगुआर #jaguar
English summary
Jaguar I-Pace electric unveiled launch soon in India features details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 5, 2020, 12:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X