Jaguar F-Type Heritage Edition: जगुआर एफ-टाइप हेरिटेज एडिशन का हुआ खुलासा, जानें

जगुआर अपने ई-टाइप स्पोर्ट्स कार का 60वां वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने ई-टाइप के सम्मान में एफ-टाइप हेरिटेज एडिशन पेश किया है जिसके केवल 60 यूनिट का ही उत्पादन किया जाएगा। एफ-टाइप हेरिटेज एडिशन के हर यूनिट की फिनिशिंग एक्सपर्ट्स द्वारा हाथों से की जा रही है। कंपनी हेरिटेज एडिशन की कारों का निर्माण यूके के प्लांट में कर रही है।

Jaguar E-Type Anniversary Edition: जगुआर ई-टाइप एनिवर्सरी एडिशन का हुआ खुलासा, जानें

एफ-टाइप हेरिटेज एडिशन कारों में शेरवुड ग्रीन पेंट किया जा रहा है। वहीं कई ऐसे एलिमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो 1960 के दशक में जगुआर ई-टाइप की कारों में इस्तेमाल किये जाते थे। कार के अंदर लेदर और एल्युमीनियम फिनिश इंटीरियर दिया जा रहा है। एफ-टाइप एनिवर्सरी हेरिटेज एडिशन में एनिवर्सरी लोगो और नया रंग विकल्प दिया जा रहा है।

Jaguar E-Type Anniversary Edition: जगुआर ई-टाइप एनिवर्सरी एडिशन का हुआ खुलासा, जानें

एफ-टाइप एनिवर्सरी एडिशन में 1960 के दशक के ई-टाइप में दिये गए रंगों को नए तरह से पेश किया गया है। कंपनी ने बताया है कि जगुआर एफ-टाइप हेरिटेज एडिशन में भी जगुआर ई-टाइप एनिवर्सरी एडिशन की झलक देखने को मिलेगी।

Jaguar E-Type Anniversary Edition: जगुआर ई-टाइप एनिवर्सरी एडिशन का हुआ खुलासा, जानें

एफ-टाइप हेरिटेज एडिशन को कनवर्टिबल और कूपे, दोनों में ही पेश किया जाएगा। इन मॉडलों में एक्सक्लूसिव डायमंड ग्लॉस-ब्लैक टोन अलॉय व्हील, ग्लॉस ब्लैक इंटीरियर और ब्लैक ब्रेक कैलिपर दिए जाएंगे।

Jaguar E-Type Anniversary Edition: जगुआर ई-टाइप एनिवर्सरी एडिशन का हुआ खुलासा, जानें

जगुआर एफ-टाइप एनिवर्सरी एडिशन 5.0 लीटर का वी8 सुपरचार्ज्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 567 बीएचपी पॉवर प्रदान करता है। इस कार की टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Jaguar E-Type Anniversary Edition: जगुआर ई-टाइप एनिवर्सरी एडिशन का हुआ खुलासा, जानें

यह कार केवल 3.6 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस मौके पर जगुआर 1960 के ई-टाइप के छह माॅडल भी तैयार कर रही है। इन कारों में 77 आरडब्ल्यू और 9600एचपी का रेसिंग टैग भी दिया जाएगा।

Jaguar E-Type Anniversary Edition: जगुआर ई-टाइप एनिवर्सरी एडिशन का हुआ खुलासा, जानें

जगुआर एफ-टाइप में एडवांस ड्राइवर फोकस टेक्नोलॉजी, 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन पैक, एप्पल कारप्ले समेत कई फीचर्स मिलते हैं। जगुआर एफ-टाइप हेरिटेज एडिशन की बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जगुआर #jaguar
English summary
Jaguar E Type anniversary edition revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X