Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

इसुजु मोटर्स इंडिया ने 18 से 24 दिसंबर तक डी-मैक्स एसयूवी और पिक-अप ट्रक की पूरी रेंज के लिए एक राष्ट्रव्यापी 'विंटर सर्विस कैम्पेन' की घोषणा की है। इस सर्विस शिविर का उद्देश्य अपने सभी ग्राहकों को कई लाभ और प्रिवेंटिव रखरखाव चेक प्रदान करना है।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

आपको बता दें कि इसूजु के इस कैम्पेन के तहत अधिकृत सर्विस सेंटर्स पर जाने वाले ग्राहक वाहनों के लिए मुफ्त टॉप-वॉश के साथ मुफ्त 50-पॉइंट कॉम्प्रिहेंसिव चेक-अप जैसे लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत की छूट दे रही है।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

जानकारी के अनुसार इस सर्विस कैम्पेन के तहत पिरियॉडिक मेन्टिनेंस सर्विस (पीएमएस) पार्ट्स, सामान्य पार्ट्स और वियर व टियर पार्ट्स पर 7 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इंजन ऑइल पर भी 7 प्रतिशत के छूट मिल रही है।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

इसके अलावा वाहन के फ्यूमिगेशन पर 100 रुपये की छूट दी जा सकती है। ग्राहकों को इसका लाभ लेने के लिए सर्विस की बुकिंग निकटतम इसुजु डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करनी होगी।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

आपको बता दें कि देश में बीएस6 उत्सर्जन मानकों को लागू कर दिया गया है, लेकिन इसुजु ने अभी तक बीएस 6 मानदंडों को पूरा करने के लिए अपने एमयू-एक्स और डी-मैक्स वी-क्रॉस एसयूवी को अपडेट नहीं किया है।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

गौरतलब है कि इसूजु ने हाल ही में अपनी 2021 एमयू-एक्स का इंडोनेशिया में खुलासा किया है और माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल कुछ समय के लिए भारतीय बाजार में भी पेश कर सकती है।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

कमर्शियल फ्लीट संचालकों के लिए, इसुज़ु ने बीएस6 2.5-लीटर डीजल इंजन के साथ डी-मैक्स और एस-कैब को अपडेट किया है। यह इंजन 78 बीएचपी और 176 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए नए इसुजु डी-मैक्स पिक-अप ट्रक को यूरोपीय एनकैप क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दिया गया है। इसुजु डी-मैक्स ने एडल्ट सेफ्टी में 32.2 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 42.2 पॉइंट स्कोर किये हैं।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

कुल मिलाकर इसुजु डी-मैक्स का क्रैश टेस्ट में प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा। इस पिक-अप ट्रक में ड्राइवर केबिन और पैसेंजर केबिन को काफी सुरक्षित पाया गया। इसुजु डी-मैक्स में सेफ्टी के लिए दो फ्रंट एयर बैग दिए गए हैं।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

इसके साथ ही सभी कम्पार्टमेंट में साइड एयरबैग भी दिए गए हैं। हालांकि, कुछ जगह में इसकी सेफ्टी थोड़ी कमजोर भी पाई गई है। टेस्ट को दौरान ड्राइवर केबिन में घुटनों की सेफ्टी में थोड़ी कमी देखने को मिली है।

Isuzu Winter Service Campaign: इसूजु ने एक हफ्ते के लिए शुरू किया विंटर सर्विस कैम्पेन, जानें लाभ

हालांकि कुल मिलाकर सेफ्टी में कार का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसुजु डी-मैक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। इसुजु डी-मैक्स को हाल ही में 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu Introduced One Week Winter Service Campaign For Its Customer Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 18:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X